चोरी के मामले पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
पीकअप एवं जनरेटर चोर पर कोतवाली पुलिस की सफलता
पनारापारा से हुई थी पीकअप एवं जनरेटर की चोरी
मिशन सिक्योर सिटी अंतर्गत लगे कैमरों से मिले फुटेज एवं वीडियों की अहम भूमिका
दो आरोपी कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में
जप्त-पीकअप क्रमांक सी0जी0 17 के0एल0 7772 एवं एक जनरेटर बरामद कीमत 05 लाख रूपये।
नाम आरोपी-
1.अजय प्रधान पिता स्व0 बाबुलाल प्रधान उम्र 28 साल निवासी नयामुण्डा जगदलपुर।
2.मुकेश ठाकुर पिता धरमु ठाकुर उम्र 24 साल निवासी मटकोट थाना कोड़ेनार।
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में पनारापारा में पीकअप एवं जनरेटर में हुये चोरी की वारदात को सुलझाने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 10 एवं 11 अप्रैल 2022 के दरम्यानी रात पनारापारा से पीकअप क्रमांक-सी0जी0 17 के0एल0 7772 एवं उसमें लोड एक जनरेटर को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर घटना को अंजाम दिया गया था। घटना पर प्रार्थी विनायक ठाकुर के रिपोर्ट पर, थाना कोतवाली में अप0क्र0 147/2022(चोरी) धारा 379 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया था।
प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर माल-मुलजिम की पता तलाश की जा रही थी। दौरान अनुसंधान के जगदलपुर में मिशन सिक्योंर सिटी एवं सिटी सर्विलेंस सिस्टम अतंर्गत लगाये गये सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर माल मुल्जिम की पतासाजी किया जा रहा था। सीसीटीव्ही0 फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर दो संदेहियो की पहचान की गई। जिसमें दोनो संदेही अजय प्रधान व मुकेश ठाकुर की पहचान सुनिश्चित हुई जिस हेतु उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक के नेतृत्व में टीम गठित कर घेराबंदी कर दोनो संदेहियों को पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम-अजय प्रधान निवासी नयामुण्डा एवं मुकेश ठाकुर निवासी कोडेनार का होना बताये और जिनसे घटना के संबंध में पुछताछ करने पर दिनांक 10 एवं 11 अप्रैल 2022 के रात में पनारापारा में खडे पीकअप क्रमांक-सी0जी017के0एल0 7772 एवं उस पर लोड जनरेटर को चोरी कर दुर्ग पाटन क्षेत्र में छुपाकर, रखना स्वीकार किया गया। दोनो आरोपियों के कब्जे से उक्त जनरेटर पीकअप एवं जनरेटर बरामद कर, जप्त किया गया है। जप्तशुदा पीकअप और जनरेटर की कीमत 05 लाख रूपये है। प्रकरण में दोनो आरोपी अजय प्रधान एवं मुकेश ठाकुर को थाना कोतवाली के द्वारा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
0 Comments