कलेक्टर ने किया डेंगू- मलेरिया के रोकथाम कार्य का निरीक्षण
कलेक्टर चंदन कुमार ने शनिवार सुबह जगदलपुर शहर के माता संतोषी वार्ड, महेंद्र कर्मा वार्ड का निरीक्षण कर डेंगू,मलेरिया रोग के रोकथाम के लिए वार्डों में किए जा रहे दवा का छिड़काव करने का कार्य का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान पार्षद श्रीमती लता निषाद दिगंबर राव ,आयुक्त दिनेश कुमार नाग साथ उपस्थित थे। कलेक्टर कुमार ने संतोषी वार्ड व महेंद्र कर्मा वार्ड का पैदल दौरा कर वार्ड के लोगों को डेंगू व मलेरिया के प्रति जागरूक रहने के साथ स्वच्छता का विशेष ध्यान देने के सम्बंध में लोगों से चर्चा किए । कलेक्टर ने निगम आयुक्त को शहर के वार्डो में लगातार दवा का छिड़काव करने के साथ ही लोगों में जागरूकता लाने के संबंध में मुनादी कराने का निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग आपसी समन्वय के साथ फील्ड में कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान निगम के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे ।
0 Comments