कलेक्टर चंदन कुमार ने समय-सीमा बैठक में की विकास कार्यों की समीक्षा
अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्यालय में निवास करने के दिए निर्देश
कलेक्टर चंदन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को समय-सीमा की बैठक जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में उन्होंने प्रशासन की कार्यप्रणाली को दुरस्त करने के लिए राजस्व विभाग व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को मुख्यालय में ही निवास करने को निर्देशित किया है, जिससे आम जनों को शासन की योजनाओं का त्वरित लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने शहर में विभिन्न स्थानों पर अवैध निर्माण पर रोकथाम के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज प्रमुखों से प्राप्त किए जाने वाले आवेदनों को तत्परता से निराकृत करने पर जोर दिया। इसके साथ ही प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। बरसात के मौसम के मद्देनजर बोरवेल, हैंडपंप, एवं अन्य जल स्त्रोतों में क्लोरिनेशन करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने जल शक्ति मिशन पोर्टल में डाटा एंट्री कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं वही थर्ड जेंडर के लिए भवन उपलब्ध करने के लिए आयुक्त नगर निगम एवं जनपद पंचायत जगदलपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत शासकीय कार्यालयों आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल, एनआरएलएम सेंटर, उचित मूल्य की दुकानों में झंडा की आवश्यकता के लिए मांग प्रस्तुत करने को कहा है। आस्था केंद्रों का विकास हेतु बजट प्रस्ताव बनाकर मांग प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले में खाद, यूरिया, डीएपी की उपलब्धता की जानकारी ली और सभी अनुविभागीय दंडाधिकारियों को सोसायटी से समन्वय स्थापित करते हुए जानकारी रखने को कहा, ताकि कमी होने और आवश्यकतानुसार मांग भेजी जाए। शासन के निर्देश पर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने के लिए संयुक्त रुप से निगम एवं राजस्व के अधिकारियों को दुकानों की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्लास्टिक के स्थान पर अन्य विकल्प के रूप में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा थैला बनवाने पर जोर दिया। उन्होंने आगामी त्योहारों के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर निगरानी रखने के साथ ही मिठाई दुकानों के नियमित जांच करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर चंदन कुमार ने देवगुड़ी स्थलों को राजस्व रिकार्ड में दर्ज के निर्देश दिए। इसके साथ ही वन पुस्तिका का वितरण पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने एकलव्य विद्यालय की स्थिति, आयुष्मान कार्ड की प्रगति, पेंशन प्रकरण के निराकरण की स्थिति, स्वेच्छानुदान के प्रकरण, जाति प्रमाण पत्र निर्माण और वितरण, सी मार्ट के निर्माण की प्रगति, भवन विहीन आंबा केंद्र की स्थति का संज्ञान लिया। कोविड टीकाकरण की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा की आम जन को जागरूक करने की आवश्यकता है, इस दिशा में स्थानीय अधिकारी कर्मचारी का सहयोग लें। टीकाकरण कार्य में उदासीनता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने राजस्व वसूली कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। जो राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
0 Comments