डेंगू और मलेरिया पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर निगम जहां पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है, वहीं इस अभियान को सफल बनाने के लिए संसदीय सचिव रेखचंद जैन ,महापौर सफीरा साहू भी निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
सोमवार की सुबह बरसते पानी के बीच संसदीय सचिव रेखचंद जैन और महापौर सफीरा साहू ने शहर में मलेरिया और डेंगू रोधी अभियान में शामिल होकर संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जहां वार्डोमें घूम कर स्प्रे किया उनका साथ महापौर सफीरा साहू अपने कंधे पर मशीन को रख वार्डों में दवा का बरसते पानी में छिड़काव किया । संसदीय सचिव और महापौर के इस अभियान में स्वयं दवा का छिड़काव करते देख वार्ड वासियों के साथ आने जाने वाले लोगों ने भी देखकर इस कार्य की सराहना कर ऐसे संवेदनशील जनप्रतिनिधियों को देख वार्ड के लोगों ने धन्यवाद प्रेषित किया। संसदीय सचिव और महापौर ने प्रवीर वार्ड के साथ अन्य वार्ड में मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए दवा का छिड़काव भी किया। साथी जवाहर नगर वार्ड ,व अन्य वार्डो का भी दौरा कर वस्तु स्थिति से अवगत हुए ।
इस दौरान पीडब्ल्यूडी सभापति यशवर्धन राव ,पार्षद महेंद्र पटेल , नगर निगम आयुक्त श्री दिनेश नाग ,कार्यपालन अभियंता एके दत्ता सहित नगर निगम अमला भी मौजूद था।
0 Comments