अधीर रंजन चौधरी ने बस्तर की जमकर की तारीफ नक्सलवाद सवाल पर कहा बदल रहा है बस्तर
छत्तीसगढ़ जगदलपुर अपने एक दिवसीय प्रवास पर दिल्ली से बस्तर पहुंचे सांसद दलों की टीम ने आज बस्तर की खूबसूरतीयों को करीब से देखा जिसके बाद सांसदों की टीम बस्तर में आदिवासियों की संस्कृति को संजोए रखने के लिए बनाए गए बादल अकैडमी में शिरकत किया इस दौरान बस्तर के आदिवासियों ने आदिवासी परंपरा के अनुसार सांसदों का स्वागत किया
जिसके बाद सांसदों ने बस्तर की लोकगीत और लोकनृत्य लुफ्त उठाया जिसके बाद सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बस्तर में विकास हो रहा है बस्तर बदल रहा है नक्सलवाद कम हो रहा है यही कारण है कि अब अलग-अलग जगहों से बस्तर की देखने लोग पहुंच रहे हैं कल केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर रायपुर में बैठक आयोजित की गई है यह टीम छत्तीसगढ़ में केंद्र की योजनाओं का स्तर देखेगी।
वही बस्तर पहुंचे सांसदों ने बस्तर के पर्यटन स्थलों को भी करीब से देखा प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि बस्तर पहुंचे सांसदों ने बस्तर की जमकर तारीफ की बस्तर पहुंचकर वे बेहद ही खुश हुए अपनी खुशी जाहिर करते हुए वे दोबारा बस्तर आने की भी बात कहते दिखे क्योंकि बस्तर को दूर से देखने वाले बस्तर को भली-भांति नहीं जान पाते हैं और अब जो एक बार बस्तर को देख लेता है वह बस्तर का बन जाता है और लगातार बस्तर आने की योजना बनाता है यही कारण है कि प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सांसदों की टीम को दोबारा बस्तर आने का निमंत्रण भी दिया है
0 Comments