नगर निगम डोर टू डोर कचरा संग्रह करने वाले चालक की मनमौजी
नगर निगम डोर टू डोर कचरा संग्रह करने वाले चालक की मनमौजी
ऐंकर - शहर के गांधीनगर वा गंगा नगर वार्ड के दोनों वार्ड के बीच में रहने वाले वार्ड वासी ने आज महापौर सफीरा साहू से वार्ड की समस्या को लेकर सिकायत की वार्ड में कभी भी नियमित रुप से कचरा गाड़ी नहीं आने से वार्ड के लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा अगर गाड़ी आ भी गई तो उस वाहन में कर्मचारि नियमित रूप से नहीं आते अगर वह आ भी गए हैं तो हल्की सी बारिश हो रही तो वह गाड़ी में ही बैठे रहते हैं
वार्ड वासी अपने घर का कचरा स्वयंम गाड़ी में डाल रहे हैं कचरा वाहन चालक के हौसले इस कदर बुलंद हो रहे हैं वे इस रवैया में रहते हैं की वार्ड के लोगों से बदसलूकी सहित बातें करते हैं वही सप्ताह भर से ऊपर हो चुके हैं डोर टू डोर संग्रह करने वाली महिला कर्मचारी वार्ड में नियमित रूप से नही आते हैं जिससे वार्ड में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जगदलपुर शहर में डेंगू का प्रकोप कहर ढ़ाया हुआ है ऐसे में वार्ड के लोगों को अनेकों बीमारियों से जूझना पड़ेगा समय रहते उन कर्मचारियों पर लगाम नहीं लगाया गया तो वार्ड वासियों को डेंगू जैसी बीमारी से गुजरना पड़ेगा
0 Comments