कलेक्टर हटाओ बस्तर बचाओ के नारों से गूंज उठा धरना स्थल।
एंकर - कलेक्टर चंदन कुमार ने ज्ञापन देने गए शिक्षक सेवक संघ के महिला और पुरुष के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें चेंबर से खदेड़ दिया, वहीं कलेक्टर के इस व्यवहार से शिक्षण सेवक संघ के सभी कर्मचारी कलेक्टर चंदन कुमार के इस व्यवहार से आक्रोशित है
मामला पूरा यह है की अपनी 1 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर से निवेदन कर ज्ञापन देने पहुंचे थे जब सभी अतिथि शिक्षक कलेक्टर से एक सूत्रीय मांग को लेकर बात कर रहे थे तभी कलेक्टर चंदन कुमार आक्रोशित हुए और उनके ज्ञापन को टेबल से फेंक दिया और सभी से कहा ,साले तुम लोग मजाक बना के रखे हो जहां जाना है जाओ जिससे शिकायत करना है करो तुम लोगों का कुछ भी नहीं होगा ,कलेक्टर के इस व्यवहार से करीब 150 के लगभग शिक्षण सेवक संघ के सदस्य कलेक्टर परिसर से निकलकर जहां छत्तीसगढ़ स्तरीय प्रदाशन चल रहा है मंडी में पहुंच कर हड़ताल कर रहे है वही जब इस खबर को भारतीय जनता पार्टी के संजय पांडे अपने संज्ञान में लिया और धरना स्थल पर पहुंचकर कर्मचारियों का समर्थन दिया साथ ही साथ इस खबर को देख जनसभा के अरुण पांडे भी रह नहीं पाए और कर्मचारियों के साथ हो रहे बर्बरता देखते धरना स्थल पर पहुंच गए और कर्मचारियों का समर्थन दिया समर्थन किया है साथ में जनसभा के अरुण पांडे नेवी धरना स्थल पहुंचकर कर्मचारियों का समर्थन दिया अब देखना यह होगा कि इन कर्मचारियों को कब तक न्याय मिल पाती है
0 Comments