पुलिस ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर "पोदला उरस्कना" कार्यक्रम का किया समापन।
आईजी बस्तर पी सुंदरराज (भा.पु.से.) के नेतृत्व में पूरे बस्तर संभाग मे मनाया जा रहा है "पोदला उरस्कना"।
वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाता है "पोदला उरस्कना"।
कोंडागांव पुलिस ने आदिवासी समाज के जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर मनाया विश्व आदिवासी दिवस" एवं "पोदला उरस्कना" ।
पुलिस लाइन कोंडागांव में शहीद वाटिका में शहीदों की स्मृति में किया गया वृक्षारोपण।
पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस के अधिकारी एवं आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित।
कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) द्वारा आज दिनांक 09.08.2022 को पुलिस लाइन कोंडागांव मे विश्व आदीवासी दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, कोंडागांव देवचंद मातलाम एवं आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर विश्व आदिवासी दिवस मनाने के साथ ही साथ वृक्षारोपण पर आधारित कार्यक्रम "पोदला उरस्कना" का समापन किया गया ।
" पोदला उरस्कना" के तहत कोंडागांव जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधियों द्वारा शहीदों की स्मृति में पुलिस लाइन कोंडागांव के शहीद वाटिका में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। देव चंद मातलाम एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने "पोदला उरस्कना" कार्यक्रम के द्वारा वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के पुलिस की इस पहल की सराहना की।
ज्ञात हो कि वर्ष 2021 से पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज पी सुंदरराज द्वारा बस्तर संभाग में वृक्षारोपण त्यौहार "पोदला उरस्कना" की शुरुआत की गई है, पुलिस का यह वृक्षारोपण कार्यक्रम हरेली त्यौहार से प्रारंभ होकर आज विश्व आदिवासी दिवस दिनांक 9 अगस्त 2022 तक चलता रहा। इस दौरान कोंडागांव जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस के अधिकारी एवं जवानों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम करते हुए "पोदला उरस्कना" मनाया गया।
पुलिस लाईन कोंडागांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा पौधे लगाने के साथ ही साथ कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस के जवानों एवं जनप्रतिनिधियों को पेड़ों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। जनप्रतिनिधियों को पेड़ों की कटाई रोकने व अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने हेतु जनता को जागरू करने अपील भी की गई।
"पोदला उरस्कना"कार्यक्रम मे आदिवासी समाज के प्रमुख जनप्रतिनिधि देव चंद मातलाम अध्यक्ष जिला पंचायत कोंडागांव, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष बंगा राम सोढ़ी, धनीराम सोरी मुरिया समाज जिला अध्यक्ष, शिव पात्र हलबा समाज जिला अध्यक्ष, मनोहर कोर्राम, पनकुराम नेताम, मन्नाराम नेताम, सी आर कोर्राम, शिवप्रसाद मंडावी, नोहर सिंह ध्रुव, ज्ञान सिंह नेताम, श्रीमती युगेश्वरी मांझी, सुख चंद नेताम उपस्थित रहें जनप्रतिनिधियों ने विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष पर वृक्षारोपण कार्यक्रम करने के लिए पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक कोंडागांव दिव्यांग पटेल (भा.पु.से), एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा, एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल, डीएसपी डॉ. भुनेश्वरी पैकरा, डीएसपी श निमितेश सिंह, डीएसपी सतीश भार्गव, डीएसपी लक्ष्मण पोर्टई, रक्षित निरीक्षक कोंडागांव मनीष राजपूत एवं बड़ी संख्या मे पुलिस के जवान उपस्थित रहे।
0 Comments