मेडिकल काॅलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
एम0बी0बी0एस0 की सीट पर एडमिशन दिलाने का झांसा देकर किया जाता था ठगी
दो आरोपियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
आरोपी महाराष्ट्र एव उत्तरप्रदेश के निवासी
22 लाख रूपये की हुई थी ठगी
मेडिकल काॅलेज नागपुर का अधिकारी होना बताकर किया गया था ठगी
नाम आरोपी-
1. पंकज दुबे पिता कृपा शंकर दुबे, उम्र 36 वर्ष, निवासी हेमन्त विहार थाना-बर्रा, जिला कानपुर (उत्तरप्रदेश)
2. चन्द्रशेखर अत्राम पिता पंजाब राव अत्राम उम्र 40 वर्ष, निवासी लाभावाड़ी थाना वाड़ी जिला नागपुर (महाराष्ट्र)
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज थाना बोधघाट को वर्ष 2017 में एक युवती को मेडिकल काॅलेज में एम.बी.बी.एस.सीट में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर 22 लाख रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
विवरणः-
अगस्त 2017 से दिसम्बर 2017 के दौरान मामले की प्रार्थिया की पुत्री को मेडिकल काॅलेज नागपुर में एम.बी.बी.एस.सीट में एडमिशन कराने का झांसा देकर अलग-अलग किश्तों में आरोपी पंकज दुबे एवं चन्द्रशेखर राव के द्वारा अपने आप को मेडिकल काॅलेज का अधिकारी होना बताकर 22 लाख रूपये की ठगी किया गया था। प्रार्थिया को ठगी का अंदेशा होने पर प्रार्थिया के रिपोर्ट पर आरोपी पंकज दुबे एवं चन्द्रशेखर राव के विरूद्ध थाना बोधघाट में ठगी (धारा 420, 34 भादवि0) का अपराध दर्ज कर अनुसंधान मे लिया गया है।
अनुसंधानः-
प्रकरण में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लालजी सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की रही थी। दौरान पतासाजी के ज्ञात हुआ कि मामले के दोनो आरोपी नागपुर में है। सूचना पर सहायक उप निरीक्षक सतीश यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर नागपुर रवाना किया गया था जहां से मामले के दोनों आरोपी पंकज दुबे एवं चन्द्रशेखर राव अत्राम को प्रकरण में गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया है। मामले में दोनों आरोपी से पूछताछ पर दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया गया है। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।
तरीका वारदातः-
मामले का आरोपी पंकज दुबे जो मूलतः कानपुर का निवासी है जो बी.टेक. तक की पढ़ाई किया है एवं शेयर मार्केट का भी काम करता है तथा दूसरा आरोपी चन्द्रशेखर राव अत्राम जो एक सिविल इंजीनियर व ठेकेदारी का काम करता है जो दोनों आपस में मिलकर मेडिकल काॅलेज में एडमिशन के लिये होने वाली NEET परीक्षा में सम्मिलित हुए परीक्षार्थियों की सूची लेकर सबंधित परीक्षार्थियों के मोबाईल नंबरों पर सम्पर्क कर अलग-अलग मेडिकल काॅलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर संबंधित परीक्षार्थी अथवा उनके अभिभावकों को मोबाईल फोन के माध्यम से सम्पर्क कर मेडिकल काॅलेज में एम.बी.बी.एस. सीट में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर उनसे रूपये पैसे लेकर ठगी करना स्वीकार किये हैं। आरोपियों के द्वारा प्रार्थिया की पुत्री को मेडिकल काॅलेज नागपुर में एम.बी.बी.एस.सीट में एडमिशन दिलाने के नाम पर , 22 लाख रुपए की ठगी करना स्वीकार किये हैं।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक- लालजी सिन्हा
उप निरी0 - प्रमोद ठाकुर
सउनि0 - सतीश यादव
प्र0आर0 - नितेश मेश्राम
आर0- गायत्री तारम, तोमेश्वर चन्द्राकर,
0 Comments