अपराध की नीयत से देशी कट्टा के साथ एक आरोपी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

अपराध की नीयत से देशी कट्टा के साथ एक आरोपी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही




01 देशी कट्टा एवं धारदार ब्लेड बरामद


मामला थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत

 

दलपत सागर क्षेत्र में की गयी कार्यवाही


आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

 

आरोपी गीदम रोड जगदलपुर क्षेत्र का

 


नाम आरोपी -

  अजय राजपुत @ सुरज पिता मनहरण राजपुत, उम्र 25 वर्ष ,निवासी गीदम रोड जगदलपुर , जिला बस्तर (छ.ग.)


उप पुलिस महानिरीक्षक एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज , अपराध कारित करने के उद्देश्य से देशी कट्टा के साथ घुम रहे युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि कोई व्यक्ति दलपत सागर क्षेत्र में देशी कट्टा रखकर अपराध करने की नियत से घुम रहा है। सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अति0 पुलिस अधीक्षक, निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर दलपत सागर की ओर रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा दलपत सागर क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकडा गया जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अजय राजपुत @ सूरज निवासी गीदम रोड जगदलपुर का होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर जिसके पास एक देशी कट्टा और धारदार ब्लेड मिला उक्त देशी कट्टा के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपने पास किसी प्रकार का वैध दस्तावेज अथवा लायसेंस नही होना बताया। आरोपी अजय राजपुत @ सूरज का उक्त कृत्य आर्म्स एक्ट की परीधी में आने पर आरेापी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा , 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा एवं धारदार ब्लेड बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी अजय राजपुत @ सूरज को सिटी कोतवाली द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-

निरीक्षक - एमन साहू 

उप निरीक्षक - रनेश सेठिया 

प्र.आर. - संजीवन मिंज,

आरक्षक - प्रकाश नायक, युवराज ठाकुर, हरीश कोर्राम, शिव यादव

Post a Comment

0 Comments