मोबाइल लूट करने वालों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
थाना कोडेनार अन्तर्गत की गई कार्यवाही
चाकू दिखाकर किया गया लूट
नाम आरोपी -
1. मानस शर्मा उर्फ राज पिता स्व शिवा शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी विजय वार्ड, जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)
2. प्रियांक श्रीवास्तव उर्फ आयुष पिता राजेन्द्र श्रीवास्तव उम्र 19 विजय वार्ड, जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)
बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। ज्ञात हो कि आवेदक चैन सिंह भद्रे निवासी घाटलोहंगा के द्वारा थाना कोडेनार में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है कि 02 युवको के द्वारा आवेदक को चाकु दिखाकर उसके मोबाईल को लूट लिया गया है सूचना पर थाना कोडेनार में धारा 394 भादवि और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया है दौरान अनुसंधान के ज्ञात हुआ कि मामले के दो संदेही तीरथूम ढाबा के पास देखे गए हैं सूचना पर उप महानिरीक्षक एवम् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केशलुर एश्वर्य चन्द्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोडेनार विकासचन्द्र राय के नेतृत्व में टीम तैयार कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था उक्त टीम के द्वारा तीरथूम ढाबा पास दो संदेहियों की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया दोनो आरोपी से पूछताछ करने पर अपना-अपना मानस शर्मा एवं प्रियांक श्रीवास्तव दोनो निवासी डोकरीघाट जगदलपुर का होना बताये। दोनो से पूछताछ करने पर दोनो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिए है। आरोपियो के कब्जे से लूट किए हुए मोबाइल और चाकु की जप्ती कर गिरफ्तारी की कार्यवाही किया गया। आरोपी मानस शर्मा एवं प्रियांक श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल रवाना किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक - विकास चन्द्र राय
प्र.आर. - योगेश उइके
0 Comments