डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी का जन्मोस्त्व ,हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी का जन्मोस्त्व ,हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


शहर की आवासीय शैक्षणिक संस्था जगदलपुर में सोमवार दिनांक 05: 09: 22 को डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी का जन्मोस्त्व ,हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम  की शुरुवात की गई। इसके पश्चात बच्चो द्वारा विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम किया गया। जैसा हमे ज्ञात है यह दिन शिक्षकों के लिए मनाया जाता है ।शाला में शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं बच्चो के द्वारा    आयोजीत कि गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के संचालक निहाल जी बरडिया ने बच्चो को, गुरुजनों को अपने मार्गदर्शक के रूप में अपनाने को कहा।कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि ,संस्था के संचालक गौतम पारेख जी ने शिक्षकों की जिम्मेदारी ,देश को मजबूत बनाने में सबसे महत्वपूर्ण बताया।   अंत में 12वी के प्रिंस गुप्ता  ने अतिथियों ,शिक्षकों और सहपाठियों का आभार व्यक्त किया। कक्षा 10 वी एवम  12वी के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम संचालन अर्शिया फातिमा और जिया पारेख के द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments