केशकाल घाट में सुबह 09 बजे से देर रात तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा

 केशकाल घाट में सुबह 09 बजे से देर रात तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा


बस्तर संभाग को राजधानी रायपुर से जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 30 एकमात्र सड़क है। केशकाल घाट क्षेत्र में इन दिनों पीडब्ल्यूडी राष्ट्रीय राजमर्ग विभाग के द्वारा सडक़ मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है। ऐसे में 20 से 23 अक्टूबर तक सुबह 9 से लेकर देर रात तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की है। केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा ने बताया कि रायपुर से जगदलपुर जाने वाला मार्ग पर कांकेर माकड़ी ढाबा से कोंडागांव वैकल्पिक मार्ग रहेगा।


केशकाल घाट की सड़क के मरम्मत का कार्य लगभग वर्ष भर जारी रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे छुटकारे के लिए तकनीकी जानकारों का मानना है कि घाट के जिस इलाके में सड़क टूटने की शिकायत अक्सर सामने आती है, उस क्षेत्र में सीसी सड़क का निर्माण करवा देना चाहिए, जिससे बार-बार मरम्मत की नौबत ना आए। जानकार कहते हैं कि 24 इंच की मोटी सीसी सड़क यदि प्रमुख मोड पर बना दी जाए तो आए दिन होने वाली मरम्मत से छुटकारा मिल जाएगा।


पीडब्ल्यूडी के ईई आरके गुरु ने बताया कि घाट मरम्मत का काम किया जा रहा है, इसलिए भारी वाहनों का प्रवेश निर्धारित समय पर प्रतिबंधित किया गया है। ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने स्थानीय एसडीओ और सब इंजीनियर को निर्देशित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments