कक्का ने दी बस्तर को दिपावली से पूर्व नानगुर की नई तहसील की सौगात.....

 कक्का ने दी बस्तर को दिपावली से पूर्व नानगुर की नई तहसील की सौगात.....


संवेदनशील मुख्यमंत्री मान.  भूपेश बघेल जी ने आज वर्चुअल के माध्यम से जगदलपुर विकासखंड में नानगुर की नई तहसील का किया लोकार्पण.


जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने वर्चुअल कार्यक्रम में उपस्थित होकर राज्य के मुखिया का कोटिश-कोटिश आभार व्यक्त कर नानगुर क्षेत्रवासियों को दी शुभकामनाएं व बधाई....


क्षेत्रवासियों में आज से ही दिपावली का चढ़ा खुमार जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में जमकर हुई आतिशबाज़ी.....


जगदलपुर....

आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मान.  भूपेश बघेल जी राजधानी रायपुर से वर्चुअल के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश में बस्तर जिला के जगदलपुर विकासखण्ड की नई तहसील का उद्घाटन किया जगदलपुर विकासखंड में नानगुर आज नई तहसील के रूप में अस्तित्व में आई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि बस्तर जिले में वर्तमान में 7 तहसीलें है छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से ही इन जगह में तहसील कार्यालय शुरू करने की मांग लगातार की जाती रही है शासन-प्रशासन के साथ पत्रों-प्रपत्रो के आदान-प्रदान के साथ ही कई मौकों पर स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों द्वारा इसके लिए वृहद स्तर पर आवाज़ बुलन्द की गई, श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय नानगुर को तहसील का दर्जा देने की घोषणा की गई थी लेकिन मामला यहीं तक सीमित रहा। इस साल 25 मई को जनता से भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नानगुर में जन चौपाल लगाई थी जिसमें उन्होंने नानगुर को तहसील का दर्जा देने की घोषणा की थी जिसे संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री ने महज ही 4 महीने में ही पूरा कर दिखाया, श्री शर्मा ने बताया कि लगभग 52 गांव के 30 ग्रामपंचयतो सहित 11 हल्का पटवारी के 38100 हजार ग्रामवासी इस नई तहसील से लाभान्वित होंगे अब क्षेत्रवासियों व किसानों को अपने राजस्व मामले के लिए दर-दर भटकने की जरूरत नहीं होगी उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य के मुखिया ने एक निर्णायक कदम उठाते हुए दिवाली की सौगात उन्हें उपहार स्वरूप भेंट की। नई तहसील के अस्तित्व में आने पर क्षेत्र में खुशियों का माहौल है क्षेत्रवासी आज से ही दीपावली के खुमार में नज़र आने लगे तथा जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में जमकर की आतिशबाज़ी व बांटी मिठाई। क्षेत्रवासियों ने यह सौगात देने के लिए प्रदेश के मुखिया सहित जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा का हृदय की गहराईयों से धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments