आदिवासी युवती के साथ मारपीट की घटना आरोपी गिरफ्तार...
जगदलपुर स्थानीय मेडिकल स्टोर में काम करने वाली एक आदिवासी युवती के साथ मारपीट किए जाने की घटना के संबंध में आज सिटी कोतवाली में एफ आई आर दर्ज की गई है ..
विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी युवक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है इस संबंध में हिंदू संगठनों द्वारा सिटी कोतवाली में टी आई एमन साहू से इस विषय पर चर्चा की गई ..
और पीड़िता युवती आदिवासी होने की वजह से आदिवासी एक्ट के तहत धाराएं लगा जाने की मांग हिंदू संगठनों द्वारा की जा रही है ..
धारा 354 के तहत कार्रवाई की जाए ऐसी मांग के साथ संगठन के पदाधिकारी सिटी कोतवाली प्रभारी से मिले. सिटी कोतवाली प्रभारी ने आश्वस्त किया है कि पीड़िता के बयान के आधार पर धाराएं लगाए जाएंगे निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी..
विदित हो कि पीड़िता युवती आरोपी के संस्थान में कर्मचारी थीं. किसी बात को लेकर आपस में वाद विवाद की स्थिति निर्मित होने पर आरोपी द्वारा महिला के साथ अभद्र व्यवहार एवं धक्का-मुक्की चोट पहुंचाए जाने की बात कही जा रही टटहै ..
पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज करने की बात कही जा रही है... इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है .
..पीड़िता के बयान के आधार पर आदिवासी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी और निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया है..
0 Comments