नशीली दवाई व सीरप के तस्करी पर बस्तर पुलिस की पुनः कार्यवाही
दंतेश्वरी वार्ड क्षेत्र में की गई कार्यवाही
आरोपिया बैलाबजार क्षेत्र की निवासी
एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
जप्त संपत्ति मोनोकाॅफ सीरप, अल्प्राजोलम टेबलेट, पीवाॅन स्पास प्लस कैप्शुल
जप्त संपत्ति की अनुमानित कीमत- 25000/-रूपये
नाम आरोपिया-
1 जुगबाई रीता चौधरी पति चंदन कुमार चैधरी उम्र 45 वर्ष निवासी बैला बजार दंतेश्वरी वार्ड जगदलपुर (छ0ग0)
जगदलपुर :-
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नशीली गोलियों और दवाईयों के बिक्री एवं संग्रहण करने वाले तस्कर पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना बोधघाट को सूचना प्राप्त हुआ था कि दंतेश्वरी वार्ड बैलाबाजार क्षेत्र में किसी महिला के द्वारा अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवाईयों और सीरप का संग्रहण कर विक्रय करने की नीयत से रखा है सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल , नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लालजी सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु बैलाबाजार की ओर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा बैलाबाजार क्षेत्र में एक संदिग्ध महिला की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ पर उसने अपना नाम जुगबाई रीता चौधरी , निवासी दंतेश्वरी वार्ड बैला बाजार होना बतायी जिसकी बैग की विधिवत तलाशी लेने पर जिसके पास मोनोकाॅफ प्लस सीरप, 55 नग शीशी प्रत्येक में 100 एमएल सीरप कुल मात्रा 5.5 लीटर, अल्प्राजोलम टेबलेट 3150 नग, पीवाॅन स्पास प्लस कैप्शुल 1040 नग मिला जो प्रतिबंधित एवं नशीली दवाईयों की श्रेणी में आता है उक्त प्रतिबंधित दवाई एवं सीरप के रखने के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त नशीली दवाई एवं सीरप के रखने के संबंध में कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। मामले में रीता चैधरी @ जुगबाई का कृत्य एन0डी0पी0एस0 एक्ट की परिधि में आने पर आरोपिया के विरूद्ध धारा 21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपिया जुगबाई के कब्जे से मोनोकाॅफ प्लस सीरप, 55 नग शीशी प्रत्येक में 100 एमएल सीरप कुल मात्रा 5.5 लीटर, अल्प्राजोलम टेबलेट 3150 नग, पीवाॅन स्पास प्लस कैप्शुल 1040 नग बरामद कर जप्त किया गया है। जप्तशुदा संपत्ति की कीमत 25000/- रूपये आंकी गई है। मामले मंे आरोपिया जुगबाई उर्फ रीता चैधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।
जप्त संपत्ति:-
मोनोकाॅफ प्लस सीरप, मात्रा 5.5 लीटर, कीमत 9900/- रूपये
अल्प्राजोलम टेबलेट 3150 नग, कीमत - 7500/- रूपये
पीवाॅन स्पास प्लस कैप्शुल 1040 नग कीमत - 7800/- रूपये
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक- लालजी सिन्हा,
उप निरी0- मनोज तिर्की, गुनेश्वरी नरेटी
सउनि - वंदना सिंह चैहान, सुदर्शन दुबे
प्र0आर0 - सोनामनी मण्डावी, पवन श्रीवास्तव, लवण पानीग्राही, छगन डहरिया,
आर0 - तिलोत्मा कश्यप , यास्मिन बेगम, पीयुष सोनवानी, भूपेन्द्र नेताम, प्रकाश नायक, युवराज,, रवि सरदार
0 Comments