छत्तीसगढ़ में पत्रकार असुरक्षित पत्रकार पर हमला निंदनीय -- रूप सिंह मंडावी पत्रकार सुरक्षा कानून अविलंब लागू हो

 छत्तीसगढ़ में पत्रकार असुरक्षित



 पत्रकार पर हमला निंदनीय -- रूप सिंह मंडावी


 पत्रकार सुरक्षा कानून अविलंब लागू हो


 जगदलपुर-- भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने अज्ञात युवकों द्वारा नई दुनिया पेपर के वरिष्ठ पत्रकार रितेश पांडे पर हमले की निंदा की है।नशीली दवाओं के सेवन करने वाले युवकों के कवरेज में गए नई दुनिया के वरिष्ठ पत्रकार रितेश पांडेय के ऊपर जानलेवा हमला किया गया जो निराशाजनक वह निंदनीय है। छत्तीसगढ़ सहित शहर में कानून व्यवस्था चरमरा गई है।कानून का भय समाप्त हो चुका है। कानून व्यवस्था लचर हो गई है।छत्तीसगढ़ में पत्रकार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसे छत्तीसगढ़ सरकार की नाकामी कहेंगे। सरकार को इस मामले में दोषियों के ऊपर कड़ी जांच पड़ताल और कार्रवाई करनी चाहिए। हम पत्रकार के ऊपर हमले की निंदा करते हैं।यह स्वस्थ लोकतंत्रके लिए अच्छा संकेत नहीं है।पत्रकारों के ऊपर लगातार हमले से पत्रकारों के बीच भय का माहौल व्याप्त है।जो बहुत ही दुखद है।पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा में लगे रहते हैं एवं समाज के सामने अपराधों की पर्दाफाश भी करते हैं। जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें अपनी जान तक गंवानी पड़ती है। विगत वर्षों में राज्य में कई पत्रकार ऐसी घटना के शिकार हुए हैं।

       छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मैं मांग करता हूं कि पत्रकारों की सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्रवाई कर उन्हें पूर्ण सुरक्षा संरक्षण दिया जाए तथा राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून अविलंब लागू किया जाए। जिससे कि वह अपना कार्य पूरी निष्ठा के साथ कर सकें। पत्रकारों पर हमला लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है तथा अपराध कर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।

Post a Comment

0 Comments