जगदलपुर : पटवारी ने अपने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
जिले के परपा थाना क्षेत्र के ग्राम पोडागुड़ा निवासी पटवारी शेरसिंह बघेल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बताया जा रहा है कि मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें वह परेशान होने की बात का जिक्र किया है।
परपा पुलिस ने बताया कि पटवारी शेरसिंह बघेल उम्र 30 वर्ष रविवार शाम अपने कमरे में फांसी लगा लिया। जब कई घंटों तक कमरे से बाहर नहीं आने पर परिजनों ने कमरे में देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था, आवाज लगाने पर भी कोई जवाब नहीं आने पर जब खिड़कीं से देखा गया तो फंदे में लटकता हुआ शव दिखाई दिया, परिजनों ने तत्काल आस-पास के लोगो को आवाज लगाने के साथ ही कमरे का दरवाजा तोड़ा, जहां फंदे को काटकर शेरसिंह को नीचे उतारा गया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, वहीं पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
0 Comments