पति ही निकला पत्नी का कातिल एक महीने बाद पहुंचा सलाखों के पीछे
जगदलपुर बस्तर में अपने पति के साथ एक माह पहले जगदलपुर से गिरोला मंदिर मां हिंगलाजिन जी के दर्शन करने निकले थे शाम होते होते सिमा यादव का पति अपने घर गया दूसरे दिन लड़की के परिजन को बताया कि वह घर से मीना बाजार घूमने के नाम से निकली है और वापस नहीं लौटी है इसके बाद सीमा यादव के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट बोधघाट थाना क्षेत्र में दर्ज कराई थी एक माह से लापता युवती को पुलिस तलाश कर रही थी
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने युवती को खोज निकालकर या पता बताने वाले पर 10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था धीरे-धीरे पुलिस पूछताछ में लगी जब युवती के पति जय पांडे यानी कि उसके पति से सख्ती से पूछताछ की गई तब उसने कबूल किया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की है
और अपने ही घर के पीछे उसे खोदकर दफनाया दिया गया है जिस पर आज बस्तर पुलिस करीद गांव पहुंचकर जहां पति ने हत्या करने के बाद जहां दफनाया था उसके सामने ही निकलवाया गया इसकी खबर लगते ही गांव के सैकड़ों लोग उस जगह को देखने पहुंचे बस्तर पुलिस ने दफन की गई युवती को बरामद कर लिया है
अब आगे की कार्रवाई बस्तर पुलिस कर रही है बस्तर पुलिस इस हत्याकांड का जल्द ही खुलासा कर सकती है सीमा यादव के चाचा ने बताया कि वह अपने पति के साथ 27 सितंबर को मेरे दामाद के साथ गिरोला मंदिर घूमने निकली थी इसके बाद उसका कोई भी पता नहीं था जिसकी रिपोर्ट हमने दर्ज कराई थी आज पता चला है कि मेरे ही दमाद में मेरी बेटी को मारकर दफनाया गया है
0 Comments