अपराधियो के बढ़े हौसले, पत्रकार पर किया चाकू से हमला, हुए घायल, देर रात आफिस से घर जाते समय वृंदावन कालोनी में हुआ हमला
नई दुनिया के वरिष्ठ पत्रकार रितेश पांडेय के ऊपर देर रात आसामाजिक तत्वों के द्वारा उनके साथ लूटपाट करने के साथ ही उनपर चाकू से हमला किया गया, घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह जैसे ही संघ के पदाधिकारी व सदस्यों को लगी, फौरन अस्पताल पहुँच हालचाल जाना, व आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए अस्पताल में ही धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया
मामले की जानकारी देते हुए पत्रकार रितेश पांडेय ने बताया कि बुधवार की रात को आफिस का काम खत्म करने के बाद घर जाने को निकले की अचानक वृंदावन कालोनी के पास करीब 4 से 5 युवकों ने उन्हें रोककर पहले तो उनका मोबाइल फोन छीना, उसके बाद गाली गलौच करने लगे, रितेश पांडेय के द्वारा मना करने पर युवकों ने अपने पास रखे चाकू से उनके हाथ, कमर, सिर पर हमला करते हुए फरार हो गए, घायल पत्रकार को महारानी अस्पताल लाया गया, जहाँ से उन्हें वापस घर भेज दिए जाने की बात कही गई, गुरुवार की सुबह वापस रितेश पांडेय अपना इलाज कराने के लिए महारानी अस्पताल पहुँचे, रितेश पड़े के साथ हुए इस हमले की जानकारी लगते ही पत्रकार संघ के पदाधिकारियों की टीम अस्पताल पहुँची, जहां उनका हालचाल जाना,
वही चौथे स्तंभ पर हुए हमले की जानकारी लगते ही भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव, बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर जगदलपुर राजीव शर्मा, भाजयुमो जिला सह कोषाध्यक्ष आनंद झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम हेमसागर सिदार व पुलिस के आला अधिकारी महारानी अस्पताल पहुँचे, जहां घायल रितेश पांडेय का हाल चाल जाना, वही पत्रकारों ने घटना की कड़ी निदा करते हुए अस्पताल में ही मौन धारण कर आरोपियों को पकड़ने की बात को लेकर बैठ गए
पत्रकार के ऊपर हुए हमले की कड़ी निदा करते हुए पत्रकार संघ के सचिव धर्मेंद्र महापात्र ने बताया कि लगातार देखा जाए तो पत्रकारों के ऊपर हमले हो रहे है, जिसपर आरोपियों के हौसले बुलंद हो रहे है, शहर में आरोपी आये दिन लूटपाट की घटना की अंजाम को देने के साथ ही चाकूबाजी भी कर रहे है, ऐसे आरोपियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही होना चाहिए, वही अगर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार नही किया जाएगा तो संघ के सदस्यों के द्वारा शुक्रवार को एसपी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा, वही इसके अलावा आरोपियों के द्वारा पत्रकार रितेश पांडेय का 2 मोबाइल फोन के साथ ही 8 हजार रुपये नगद भी लुटा गया है,
मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ने बताया कि पत्रकार पर हुए हमले को लेकर थाना बोधघाट में अपराध दर्ज कर लिया गया है, वही संदिग्धों की पहचान किया जा रहा है, साथ ही आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिए जाने की बात कही जा रही है,
0 Comments