जगदलपुर में सटोरियों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
04 सटोरियों पर बोधघाट पुलिस की बडी कार्यवाही
सटोरिये के कब्जे से 10500/- रूपये नगद बरामद
सट्टा पट्टी पर्ची जप्त
शांति नगर वार्ड, संजय गांधी वार्ड एवं बोधघाट चौक में की गई कार्यवाही-
नाम आरोपी -
1. चैतन यादव पिता लछिन्दर यादव, उम्र 31 वर्ष निवासी संजय मार्केट जगदलपुर
2. राजाराम बघेल पिता गंगाराम बघेल उम्र 31 वर्ष निवासी अवंतिका काॅलोनी जगदलपुर
3. हेमन्त तांडी पिता खेमान तांडी उम्र 41 वर्ष निवासी संजय गांधी वार्ड जगदलपुर
4. दिनेश चैहान पिता रामचन्द्र चैहान उम्र 43 वर्ष निवासी संजय गांधी वार्ड जगदलपुर
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में जगदलपुर शहर में 04 सटोरियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना बोधघाट को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ सटोरियों के द्वारा जगदलपुर शहर में सट्टा का खेल खेलाया जा रहा है। सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लालनी सिन्हा, उप0 पुलिस अधीक्षक(परिवीक्षाधीन) आशीष नेताम के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया था। उक्त टीम के द्वारा जगदलपुर के नया बस स्टैण्ड, शांति नगर वार्ड, रेल्वे स्टेशन के पास संजय गांधी वार्ड एवं बोधघाट चौक में कुछ संदिग्धों की पहचान कर, रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान नया बस स्टैण्ड से चैतन यादव जिसके कब्जे से 3250/-रूपये, शांति नगर वार्ड से राजाराम बघेल जिसकेे कब्जे से 1700/-रूपये, हेमन्त तांडी जिसके कब्जे से 2750/-रूपये, एवं बोधघाट चौक से दिनेश चौहान जिसके कब्जे 2800/-रूपये सभी से पृथक-पृथक सट्टा पट्टी एवं कुल रकम 10,500/-रूपये बरामद कर जप्त किया गया है। सभी आरोपियेां के विरूद्ध थाना बोधघाट में पृथक-पृथक धारा 4 (क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया है। चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी -
उप0 पुलिस अधीक्षक(परिवीक्षाधीन)- आशीष नेताम
निरीक्षक - लालजी सिन्हा
उनि0 - प्रमोद ठाकुर
प्रआर0 - उमेश चंदेल, चोवादास गेंदले, पवन श्रीवास्तव, नंद किशोर साहू
आरक्षक - भुपेन्द्र नेताम, तोमेश्वर चन्द्राकर, हेमन्त कश्यप
0 Comments