आसना पार्क में घुम रहे असमाजिक तत्वों पर कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही आरोपियों द्वारा सुनसान जगहों पर

 आसना पार्क में घुम रहे असमाजिक तत्वों पर कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही


 आरोपियों द्वारा सुनसान जगहों पर लोगो से पैसा मांगकर किया जा रहा परेशान 

 आरोपियों द्वारा पार्क में घुम रहे लोगो से गाली गलौच एवं मारपीट की मिल रही थी शिकायत ।   

 आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामलें दर्ज


नाम आरोपीः-

1. दिपेश माली उर्फ दुर्गेश पिता कृपाशंकर माली नि0 पनारापारा जगदलपुर

2. धनश्याम माली उर्फ धीरज पिता उपेन्द्र माली नि0 पनारापारा जगदलपुर

3. रामचंद्र नायक पिता लालसिंह नायक नि0 ग्राम आसना बाघमुण्डापारा

4. लखन नायक पिता लालसिंह नायक नि0 ग्राम आसना बाघमुण्डापारा 

          


विवरणः-

      उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कुछ व्यक्तियों के द्वारा पार्क में घुमने वाले लोगो से पैसे मांगकर,गाली गलौच व मारपीट कर चोट पहुंचाने वाले युवकों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि दिनांक 21 नवंबर 2022 को आसना पार्क में कुछ व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी आशीष कुमार नाग को शराब पीने के लिये पैसे मांगे और इंकार करने पर गाली गलौच कर, हाथ थप्पड़ से मारपीट कर, चोट पहुंचाये है, कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में (धारा 294,327,34 भादवि0) का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।

अनुसंधानः-

प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था। जिस दौरान आरोपियों को पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिन्होने बताये कि दिपेश माली, धनश्याम माली ने अपने साथी लखन नायक और रामचंद्र नायक के साथ मिलकर पार्क में घुम रहे लोगों से पैसे मांगे उनके द्वारा इंकार करने पर हाथ मुक्का से मारपीट करना स्वीकार किये। अपराध स्वीकार करने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर, माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।  


महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-

निरीक्षक - एमन साहू 

सहा.उपनिरी. - सुधराम नेताम

आरक्षक - युवराज सिंह ठाकुर,रवि सरदार।

Post a Comment

0 Comments