मंत्री कवासी लखमा
आज ग्राम उड़कुड़ा, ग्राम चंदेली, ग्राम मैनपुर, ग्राम दुर्गकोंदल, ग्राम हाटकोंदल एवं ग्राम भिरावाही में सघन प्रचार प्रसार करते कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी सावित्री माण्डवी के पक्ष में ग्राम वासियों से वोट करने की अपील की
विरोधी पार्टी पर जमकर बरसे मंत्री कवासी लखमा
दुर्गकोंदल में बाइक रैली निकाल कैबिनेट मंत्री श्री कवासी लखमा जी का भव्य स्वागत
संवेदनशील क्षेत्र होते हुए भी लोगो मे दिखा उत्साह, कार्यक्रम में मंत्री का भाषण सुनने आये सैकड़ो लोग
भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को आड़ेहाथ लेते हुए उसके द्वारा कुकृत्य के बारे में जनता को जानकारी देते हुए ऐसे लोगो को वोट नही देने की बात कही। 15 साल की बच्ची के साथ दुराचार करने वाले अपराधी को आप जेल भेजेंगे की विधानसभा !?
मंत्री जी के द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंधी से लोगो को परेशान करने का काम किया, कालाधन वापसी की बात कही लेकिन एक नया पैसा नही ला पाये। युवाओं को दो करोड़ नॉकरी देने की बात कही उसे भी पूरा नही कर पाये। उल्टा सामानों पर अधिक से अधिक GST लागु कर आमजन एवं व्यापारी वर्ग को परेशान करने का काम किया है।
छत्तीसगढ़ में कॉंग्रेस की सरकार बनते ही जमीनी स्तर पर कार्य की है किसानों की जरूरतें, कर्जमाफी, आदिवासियों को टाटा से जमीन वापसी, सरकार द्वारा कल्याणकारी योजना के माध्यम से गरीब लोगों के जेब मे पैसा डालना।
भाजपा को कोई मौका नही मिल पा रहा है इस कारण से वह आदिवासी को आदिवासी के खिलाफ भड़काने का काम कर रही है। आरक्षण कम होने का पूर्णतः जिम्मेदार पूर्व की रमन सरकार(भाजपा) की है।
भाजपा शासन में बस्तर से केदार कश्यप शिक्षा मंत्री रहे, 15 साल स्कूल खोलने की जगह पर 300 स्कूल बंद करने का काम किया।
कैबिनेट की बैठक में आरक्षण को मंजूरी दे दी गयी है। विधानसभा में दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण को पास कर दिया जायेगा।
हमारी पार्टी ने किसी का अहित नही किया है किसी के बहकावे में न आवे, कसम खिलाने का जो काम कर रहे है वह ठीक नही है। किसी को डरने की जरूरत नही है हम सदैव आप सभी के साथ खड़े है। कुछ लोग केवल AC में रहकर करते रहे है कभी जनता की सुध नही लिये कभी जनता के लिए कुछ काम नही किये ऐसे लोग भाई भाई को लड़ाने का काम कर रही है। कांग्रेस से टिकिट नही मिलने पर विरोध में खड़े होकर लोगो को बहकाने का काम कर रही है। अन्य दल भाजपा की बी टीम है जो वोट को काटने का काम कर रही है ऐसे लोगो को वोट देकर अपना वोट खराब नही करना है।
कांग्रेस की सरकार आदिवासियों की सरकार है उन्हें सम्मान देने के काम कर रही है। आदिवासी विश्व दिवस, आदिवासी नृत्य महोत्सव, वन अधिकार पट्टा, महुआ की खरीदी, देवगुड़ी व गोटूल आदि का निर्माण कर उन्हें ससख्त बनाने का काम रही है।
मंत्री कवासी लखमा ने आगे कहा कि पिछले 15 सालों में बीजेपी ने जनता को ठगने का काम किया। लेकिन इस क्षेत्र की जनता ने स्व.मनोज मंडावी जी के ऊपर विश्वास जताया और उनको विधायक चुन कर विधानसभा भेजा ताकि क्षेत्र का विकास तेजी से हो सके जब तक वो रहे क्षेत्र का विकास तेजी से हो रही रही थी। दुर्भाग्यवश स्व.मंडावी जी आज हमारे बीच नही है।जिसके कारण उपचुनाव किया जा रहा है,जिसमे श्रीमती मंडावी जी को अधिक वोटों से विजयी बनाएं।
इस दौरान बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल जी, बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी, बृजेश ठाकुर, मरवाही विधायक केके ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य, सरपंच, कांग्रेसी पदाधिकारी, ग्रामवासी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे
0 Comments