जगदलपुर के कुमारपारा में 64 वर्षीय बुजुर्ग की रहस्य मय तरीके से हत्या
जगदलपुर के कुमारपारा में 64 वर्षीय बुजुर्ग की रहस्य मय तरीके से हत्या
जगदलपुर के कुमारपारा में रहने वाले 64 वर्षीय घेवर चंद खत्री की अज्ञात ने हत्या कर दी 20 दिसंबर से धेवर चंद खत्री का मोबाइल बंद बता रहा था और उनके घर के सामने ताला लगा हुआ था जब उनके रिश्तेदार घर पहुंचे ताला लगा देखा और फोन स्विच ऑफ बता रहा था परिजनों ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई पुलिस हरकत में आई और घर का ताला तोड़कर जब पुलिस ने प्रवेश किया वहां बिस्तर के नीचे हाथ पैर बंधे मुंह में कपड़ा बंधा हुआ था और वहां ओंधे मुंह पलंग के नीचे पड़े थे इसकी जानकारी लगते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठी होने लगी पुलिस के आला अधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गए हैं शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जब उनके घर की जांच चल रही थी वहां एक शराब की बोतल और दो गिलास भी पुलिस ने जप्त किए हैं प्रथम दृष्ट्या से यह पूरा मामला हत्या का लग रहा है
0 Comments