ध्रुव गोंड समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा

ग्राम केसदा / जिला बलौदा बाजार

ध्रुव गोंड समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम शहीद वीर नारायण सिंह शहादत दिवस एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री  कवासी लखमा 

 विभिन्न ग्रामों से ग्रामीणों के द्वारा भव्य रूप से स्वागत किया गया।

आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा माननीय मंत्री जी को आदिवासी पगड़ी एवं कलगी पहनाकर स्वागत किया गया।

 इसके साथ ही रंगारंग कार्यक्रम का  आयोजन किया गया।


 माननीय मंत्री  के द्वारा शहीद  वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। 

 उन्होंने आगे कहा की वे सामाजहित के लिए अंग्रेजो से लोहा लिया, अंग्रेजो लड़ते से लड़ते लड़ते वीरगति को प्राप्त हो गए। वे हमारे आदर्श एवं पूजनीय है, हमें उनसे प्रेरणा लेने की जरूर हैं। आज गोंड समाज के लोगो को एकजुट होकर अपने हक की बात को रखने की जरूरत है। समाज के युवाओं को आत्म निर्भर होकर नॉकरी देने का काम करना है

 समाज के द्वारा आदिवासी समाज भवन बनाने की मांग रखी गयी जिसे माननीय मंत्री जी के द्वारा सहर्ष स्वीकार करते हुए सामाजिक भवन बनाने की बात कही गयी।

 माननीय मंत्री  के द्वारा ध्रुव गोंड समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए उन्हों बधाई एवं शुभकामनयें दी गयी। भविष्य में इसी प्रकार सामाजिक कार्यक्रम होते रहे इस हेतु प्रोत्साह स्वरूप आयोजन समिति को एक लाख की राशि भेट की गयी। इसके साथ ही सांस्कृतिक नृत्य करने वाले दल को दस हजार की नगद राशि  प्रोत्साहन रूप में भेट की गयी।


माननीय मंत्री  कवासी लखमा जी आदिवासी गीत पर स्वयं को थिरकते से रोक नही पाये।

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष  मोहन मरकाम , सुनील माहेश्वरी, पीयूष कोसरे, जनक राम ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी, टेकसिंह ध्रुव, बंसी लाल ध्रुव, रेणुका अभिनव यदु, केके नायक, किरण ध्रुव, श्याम कुमार, रामनिवास नेताम, राम बिलास साहू, सतीश अग्रवाल, समाज प्रमुख एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments