राजीव भवन में हुआ क्रिसमस महारैली का भव्य स्वागत...

 राजीव भवन में हुआ क्रिसमस महारैली का भव्य स्वागत...



जिलाध्यक्ष/ईविप्रा उपाध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व एवं पदाधिकारियों के गरिमामय उपस्थिति में हुआ रैली का स्वागत वन्दन अभनन्दन...



 समाज के धर्मगुरु, वरिष्ठजनों सहित महिला,पुरुष व बच्चों का कांग्रेस परिवार ने किया आत्मीय स्वागत और दी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं...



राजीव ने अमन, शांति और सौहार्द्र का संदेश देने निकाली गई इस महारैली के सफल आयोजन के लिए समिति की मुखर कन्ठ से की प्रशंसा और उपस्थितजनों का किया अभिवादन..



जगदलपुर

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा मसीह समाज की क्रिसमस महारैली का जिलाध्यक्ष/ईविप्रा उपाध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व एवं महापौर/निर्वाचित,मनोनीत पार्षदगण/जनपद पंचायत/सहकारिता क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधिगण/प्रदेश/जिला/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई सहित अन्य प्रकोष्ठ/विभाग/आईटीसेल/समन्वय समिति के अध्यक्ष पदाधिकारी वरिष्ठ कांग्रेसजन व कार्यकर्ताओं की गरिमामई उपस्थिति में भव्य स्वागत किया गया तथा इस सुअवसर की कांग्रेस परिवार ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देकर अमन शांति और सौहार्द्र का संदेश देने के उद्देश्य से निकाली गई इस महारैली के सफल आयोजन की प्रशंसा की।

यह रहे मौजूद

प्रदेश महामंत्री यशवर्धन राव,महापौर श्रीमती सफीरा साहू, पार्षदगण राजेश राय, सुषमा कश्यप, दयाराम नाग, सुखराम नाग, बी. ललीता राव, पूर्व महापौर जतीन जयसवाल,   वरिष्ठ कांग्रेसी सतपाल शर्मा, महामंत्री (प्रशासन) अनवर खान, संजीव शर्मा, अब्दुल सईद, सह प्रवक्ता योगेश पानीग्राही, जावेद खान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय बिसाई, उपाध्यक्ष संदीप दास, हेमंत कश्यप, एनएसयुआई अध्यक्ष विशाल खंबारी, नरेंद्र तिवारी, जोहन सूता,एस दन्तेश्वर राव, महेश ठाकुर, छबिश्याम तिवारी,अनुप तिवारी,नरेंद्र तिवारी, मोईन अख्तर, अरुपानंद बाघ, श्रीमती पापिया गाईन, माधुरी शर्मा, मुन्ना मिश्रा, विरेंद्र परिहार, बंटी भदौरिया, विकास राव, अशोक कुमार,अंकित सिंह,अकिब रज़ा, विक्की नायडु, ज्योति राव,अमीर खान, नाथुराम,नवल नाग, महेश द्विवेदी, राजेश राय, अंकित पांडे, नुरेंद साहू, कुणाल पटेल, दीपेश पांडे, लव मिश्रा, कुशाल पंत, किशोर सेन व अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments