जीत और हार जीवन के अंग, खिलाड़ी खेल भावना से खेले यह महत्वपूर्ण - दीपक बैज
ओपन चैलेंजर्स बस्तर फुटबॉल ट्राफी के समापन में शामिल हुए सांसद बस्तर दीपक बैज विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं इविप्रा उपाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा महापौर श्रीमती सफीरा साहू नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू एवं जनपद अध्यक्ष अनिता पोयाम
खेल मैदान में मंच निर्माण हेतु सांसद बस्तर दीपक बैज एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की
नगरनार में आयोजित अंतराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समारोह पूर्वक समापन
लालबाग जगदलपुर एवं चित्रकोट उड़ीसा के मध्य खेला गया रोमांचक मुकाबला
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन की ओर से प्रदान किया गया 51,000 रुपए का प्रथम पुरस्कार
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद बस्तर दीपक बैज ने कहा की जीत एवं हार जीवन के अंग हैं जीत या हार महत्वपूर्ण नहीं होता महत्वपूर्ण होता है की खिलाड़ी खेल भावना के साथ जीत के खेले किसी भी खेल में दोनों टीमों में से कोई एक टीम ही जीतती है पर सभी खिलाड़ियों ने जीत के लिए संघर्ष किया यह महत्वपूर्ण है
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में आज छत्तीसगढ़ में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है आज जगदलपुर एवं बस्तर जिले में विश्व स्तरीय खेल मैदानों का निर्माण किया गया है शहर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में फीफा के मापदंडों के अनुसार फुटबॉल मैदान तैयार किया गया है जिससे हमारे बस्तर के खिलाड़ी भी एस्ट्रो टर्फ मैदान पर खेलने का मौका मिल रहा है जिससे वे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल हेतु तैयारी कर सकते हैं
इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा की आधुनिक खेल हो या पारंपरिक खेल दोनों में ही आज छत्तीसगढ़ में खेल का वातावरण निर्मित हुआ है हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की दूरगामी सोच का परिणाम है की आज राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम से छत्तीसगढ़ में खेल का माहौल निर्मित हुआ है
इस अवसर पर सांसद बस्तर दीपक बैज, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा महापौर श्रीमती सफीरा साहू नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू जनपद अध्यक्ष अनिता पोयाम जनपद उपाध्यक्ष जिशान कुरैशी जनपद सदस्य निर्मला दास सरपंच कामनी नागेश वरिष्ठ पार्षद एवं एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव, राजेश राय, पार्षद कमलेश पाठक बी ललिता राव सांसद प्रतिनिधि एवं राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक सुशील मौर्य मनोनीत पार्षद कौशल नागवंशी मदरसा बोर्ड के सदस्य अनवर खान शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग हेमू उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अजय बिसाई , सांसद प्रतिनिधि अनुराग महतो,धनुर्जय दास ,एम वेंकट राव सरपंच संघ के अध्यक्ष एवं नगरनार सरपंच लैखन बघेल, सियाराम नाग,जालंधर नाग,विजय दास, श्रीमती इंदू बघेल,सोनारू नाग, घनश्याम महापात्र,उप सरपंच रवि दास,विक्की राव,विजय ध्रुव,एस नीला,आदर्श नायक समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे
0 Comments