गुड़ियारी स्थित बालाजी की आरती में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा

गुड़ियारी स्थित बालाजी की आरती में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री  कवासी लखमा



पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना किये।



माननीय मंत्री जी के द्वारा मन्दिर समिति के सदस्यों के द्वारा 5 करोड़ विष्णु सहस्त्रनाम पाठ का नया रिकॉर्ड लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी।


माननीय मंत्री जी आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष जी.स्वामी से सौजन्य भेट कर बधाई व शुभकामनाएं दी, उनके नेतृत्व में यह आयोजन हुआ. संकल्प सिद्धि पूर्ण होने तक उन्होंने आंखों में पटटी बांध रखी थी और निर्जला उपवास भी रखा था. जैसे ही लक्ष्य की प्राप्ति हुई, वे आए और भक्तों के सामने साष्टांग लेटकर उन्हें प्रणाम किया.



आयोजन के दौरान विधायक महंत रामसुंदरदास, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, विधायक सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री राजेश मूणत बालाजी मंदिर पहुंचे तथा भगवान का आर्शीवाद लिया और अपनी शुभकामनाएं दीं. जानते चलें कि गुढ़ियारी स्थित बालाजी मंदिर में विगत 17 दिसंबर से 5 करोड़ विष्णु सहस्रनाम का जाप चल रहा था. इसमें बालाजी मंदिर के अलावा बिलासपुर स्थित बालाजी मंदिर, टाटीबंध स्थित काली मंदिर के भक्त भी शामिल हुए. 

Post a Comment

0 Comments