बस्तर में संचालित विद्यालयो मे से बस्तर वैली इंग्लिश मिडियम स्कूल एकमात्र ऐसा विद्यालय हे जो chess in School है।

 बस्तर बेली इंग्लिश मिडियम गर्ल्स स्कूल मे शाला के संचालन डॉ. शैलेन्द्र शेटेनवार तथा शाला प्रबंधक व प्राचार्य श्रीमती रीता माने ने आज प्रेस कांफ्रेंस में बताया की शाला में कुछ छात्राओ के शिक्षा का लिए चैरिटी करते है जिनकी वहन बस्तर वली फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है। यह


बस्तर में संचालित विद्यालयो मे से बस्तर वैली इंग्लिश मिडियम स्कूल एकमात्र ऐसा विद्यालय हे जो chess in School है।


बस्तर संभाग में पहला विद्यालय है जहाँ Mentorship program, बाल विकास, गीता श्लोक पाठ, अध्यात्तम. अध्ययन, अनुशासन, योगा, शास्त्रीय संगीत, आर्ट एण्ड लॉफ्ट आदि गतिविधियो के द्वारा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है।


विद्यालय द्वारा 4 बच्चो का चयन किया गया है जो गुजरात, अहमदाबाद में नारायणा विद्यालय, भरूच में जायेगें।विद्यालय की शाला प्रबंधक व प्राचार्य श्रीमती रीता माने 5 राज्य स्तरीय, 5 राष्ट्रीय एवं, 3 अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड एवं उ टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम से सम्मानित किया गया है। इससे पूरे शहर, 1 ब प्रदेश को गौरांवित किया है।

Post a Comment

0 Comments