राजीव शर्मा की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 85 वें महाअधिवेशन को लेकर जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न...

जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 85 वें महाअधिवेशन को लेकर जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न...

राजीव भवन में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि हुए सम्मिलित...

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 85 वें महाधिवेशन पर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर  अध्यक्ष राजीव शर्मा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।

बैठक को सम्बोधित करते शर्मा ने बताया कि हमारे लिए गौरव की बात है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस का 85 वां महाधिवेशन दिनांक 24 से 26 फरवरी 2023 को नवा रायपुर के मेला ग्राउंड शहीद वीर नारायण नगर में किया जाना निर्धारित है।

आगे कहा कि अधिवेशन के समापन अवसर पर 26 फरवरी को अपराह्न 03:00 बजे विशाल आमसभा का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि  विश्वविद्यालय के सामने स्वर्गीय मोतीलाल वोरा सभा स्थल जोरा में आयोजित है, आम सभा को यूपीए की चेयरपर्सन आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद मान. राहुल गांधी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मान. श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी एवं मान. श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी संबोधित करेंगे इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक रूप-रेखा एवं दिशा-निर्देश दिया जाकर समस्त कांग्रेसजनों एवं जनप्रतिनिधियों को अधिक से अधिक संख्या में  उपस्थित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित किए जाने का आव्हान किया।

यह रहे मौजूद...

महापौर सफीरा साहू, अनिता पोयाम,अनवर खान, सरला तिवारी, सतपाल शर्मा, गौरनाथ नाग, योगेश पानीग्राही, कैलाश नाग, वीरेंद्र साहनी, अतिरिक्त शुक्ला, विक्रम सिंह डांगी, ललीता राव, सूर्या पानी, जावेद खान, राकेश मौर्य, सुशीला बघेल, कोमल सेना, माधुरी शर्मा, ज्ञानेश्वरी जाधव, मोईन अख्तर,पंकज केंवट, उपेंद्र बांधे, ज़ावेद खां,ज्योति राव, सुखराम नाग,अनिता नाग, महेश ठाकुर,पूरन ठाकुर, विशाल खंबारी, नरेंद्र तिवारी,राजेश राय, अपर्णा बाजपेई,बलराम यादव, कौशल नागवंशी, सुनीता सिंह, लता निषाद,अफरोज बेगम, नेहा ध्रुव, कमलेश ठाकुर,विवेक नायडू, बाघ,जोहन सूता, छबिश्याम तिवारी,कुलदीप सिंह भदौरिया, ठाकुर, शुभम यदु, उस्मान रज़ा, लोकेश नंदा, नरेंद्र तिवारी,विक्रम लहरें, अम्मा जी राव, मनोहर सेठिया, अरूपानन्द, फुलसिंग बघेल,किरण,राजीव दास, राजमन फरसराम,मन्नू बघेल,शंकर नाग,पिंटू, शोभाराम सहित स्थानीय प्रदेश/जिला/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों/मोर्चा/प्रकोष्ठ/विभाग के जिला/ब्लाक पदाधिकारियों/सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यों/निगम/मंडल/बोर्ड/जिला सहकारी केंद्रीय बैंक/कृषि उपज मंडी के अध्यक्षों एवं सदस्य, वरिष्ठ कांग्रेसी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments