थाना नगरनार से फरार आरोपियों की धरपकड़ पता तलाश जारी

 थाना नगरनार से फरार आरोपियों की धरपकड़ पता तलाश जारी


टीम के द्वारा 02 महिला सहित 05 फरार वारंटीयो को पकड़ा गया 

      मामले को संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना नगरनार से पूर्व मे न्यायालय पेश किए गये  विभिन्न प्रकरणों में  लम्बे समय से उपस्थिति नहीं होने के कारण माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया है जिसे जिले के पुलिस उपमहानिरीक्षक तथा  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेंद्र सिंह मीणा द्वारा फरार वारंटीयो की पता तलाश कर वारंटीयो को न्यायालय पेश करने निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार( भापुसे)  के मार्गदर्शन में फरार वारंटियों  की अधिक से अधिक तमिली हेतु एक टीम गठित करने निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में थाना नगरनार से थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया टीम द्वारा थाना के विभिन्न प्रकरणों में फरार वारंटीयो का पता तलाश किया गया तथा टीम द्वारा 2 महिला सहित कुल 5 फरार स्थाई वारंटीओं को पकड़ने में सफलता प्राप्त की तथा सभी वारंटियो को माननीय न्यायालय पेश किया गया| थाना नगरनार पुलिस टीम द्वारा फरार स्थाई  वारंटियों की पता तलाश लगातार जारी रहेगी|

Post a Comment

0 Comments