कलेक्टर चंदन कुमार ने रेडी टू ईट वितरण में लापरवाही पर जिला कार्यक्रम अधिकारी से मांगा जाएगा स्पष्टीकरण

रेडी टू ईट वितरण में लापरवाही पर जिला कार्यक्रम अधिकारी से मांगा जाएगा स्पष्टीकरण

कलेक्टर चंदन कुमार ने समय सीमा बैठक में की विकास कार्यों की समीक्षा


कलेक्टर  चंदन कुमार ने मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने रेडी टू इट के वितरण सहित विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा। जिन स्थानों पर रेडी टू ईट का वितरण नहीं किया गया है, उन क्षेत्रों के परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षकों को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में वन मंडलाधिकारी  डीपी साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री हरेश मंडावी सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments