नारायणपुर पुलिस ने अमर शहीद कनेर सिंह उसेण्डी की वीरता को किया नमन
वीर शहीद के पुण्यतिथि पर नारायणपुर पुलिस ने श्रद्धांजलि अर्पित कर बलिदान को किया याद
24 फरवरी 2021 को नक्सल उन्मूलन अभियान में देश के लिए हुए थे शहीद
वीर शहीद की पत्नी एवं पुत्र भी देश की सेवा (नारायणपुर पुलिस ) में
आज दिनाँक 24.02.2023 को सुलेंगा स्कूल ग्राउण्ड, नारायणपुर में वीर शहीद कनेर सिंह उसेण्डी के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर नारायणपुर पुलिस के द्वारा उनके सेवा एवं बलिदान को स्मरण किया गया है ज्ञात हो कि आज नारायणपुर जिले के निवासियों एवं पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर पुष्कर शर्मा, (भापुसे) एवं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा ग्राम सुलेंगा में उनके प्रतिमा में माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर बलिदान को स्मरण किया गया । इस दौरान ग्राम सुलेंगा के निवासियों एवं वीर शहीद के साथियों के द्वारा बलिदान को नमन किया गया है इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, डीएसपी श्री विनय साहू, अनिल कुर्रे अरविन्द खलखो, आरआई दीपक साव सहित डीआरजी के कमांडर्स एवं जवान तथा पुलिस लाइन से अधिकारी कर्मचारी व शहीद परिवार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
अमर शहीद कनेर सिंह उसेण्डी का संक्षिप्त जीवन परिचय
अमर शहीद कनेर सिंह उसेण्डी का जन्म दिनांक 11.10.1985 को ग्राम धनोरा, जिला नारायणपुर निवासी बिसरु राम उसेण्डी तथा श्रीमति मोहनबती उसेण्डी के घर हुआ। शहीद कनेर सिंह उसेण्डी प्राथमिक शिक्षा गृह ग्राम धनोरा में तथा उच्च शिक्षा नारायणपुर में प्राप्त किये। जो बचपन से ही देश की सेवा में जाना चाहते थे वीर शहीद कनेर सिंह उसेण्डी ने खेलकूद, विशेषकर किकेट एवं फूटबॉल में विशेष उपलब्धियाँ हासिल की है। शहीद कनेर सिंह उसेण्डी दिनांक 15.09.2008 को नारायणपुर जिले में पुलिस विभाग में आरक्षक के रूप में भर्ती हुए थे। पुलिस विभाग में भर्ती होकर लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे थे, उन्होंने दर्जनों नक्सल विरोधी अभियान को सफल करने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। दिनांक 24.02.2021 को जिला नारायणपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परादी व काकुर के बीच नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर वीरगति को प्राप्त किए।
वर्तमान में अमर शहीद कनेर सिंह उसेण्डी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रमिला उसेण्डी महिला प्रधान आरक्षक के पद पर तथा पुत्र कुशाग्र उसेण्डी बाल आरक्षक के पद पर जिला पुलिस बल, नारायणपुर में कार्यरत हैं।
0 Comments