पुरे छत्तीसगढ़ में 18/3/2023 दिन शनिवार को एक साथ माँ कर्मा जयंती मनाया जा रहा है।
संत शिरोमणि माँ कर्मा जयंती भव्य रूप से कल के कार्यक्रम के संबंधित कार्यकारणी बैठक रखी गई थी
जिसमें नगर साहू समाज जगदलपुर के द्वारा संत शिरोमणि माँ कर्मा जयंती विधिवत मनाया जायेगा। जिसमें कार्यक्रम की रूप रेखा इस प्रकार रहेगी प्रातः10 .00 बजे सर्वप्रथम माँ कर्मा की पुजा अर्चना व हवन के बाद भक्त माता कर्मा की महाआरती होगी। उसके पश्चात माता को खिचड़ी का भोग बन्दुओं को खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में समस्त स्वजातीय, सामाजिक बन्दुओं आप सभी समस्त साहू परिवार बस्तर संभाग, जिला, गाँव,शहर ,नगर वार्ड वासियों के समस्त साहू परिवार सामाजिक बन्दुओं से निवेदन है, कि सभी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है। आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है। कार्यक्रम में पुरे सहपरिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने।
स्थान - नगर साहू समाज भवन पथरागुड़ा भगतसिंह स्कूल के पहले लालबाग जगदलपुर
0 Comments