गीदम रोड शाही बिरियानी सेंटर के सामने स्कूल में हुए बच्चों की आपस में हुए विवाद को लेकर बच्चों के परिजनों के मध्य चाकूबाजी

चाकूबजी के तीन आरोपी चढ़े जगदलपुर बोधघाट पुलिस के हत्थे

4 घंटे के भीतर कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम

01 संतोष यादव उर्फ संतु गीता स्वर्गीय शिव लाल यादव उम्र 38 वर्ष निवासी गंगा नगर वार्ड क्रमांक 23 शीतला होटल के पीछे पंप हाउस के पास यादव निवास जगदलपुर

02 गोलू उर्फ प्रकाश यादव पिता श्री विजय लाल यादव उम्र 35 वर्ष निवासी गंगा नगर वार्ड 23 शीतला होटल के पीछे पंप हाउस के पास यादव निवास जगदलपुर

03 बिट्टू उर्फ रजत दत्ता पिता स्वर्गीय तपन दत्ता उम्र 32 वर्ष निवासी राजेंद्र नगर वार्ड क्रमांक 28 लल्लन किराना स्टोर के पास जगदलपुर


विवरण

  उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती निवेदिता पाल के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन मैं बस्तर पुलिस अपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है इसी तारतम्य में दिनांक 14 /03/ 2022 को थाना बोध घाट में पंजीबद्ध अपराध धारा 307, 147, 294, 323, 506, 34 भा. द. वि. कायमी के तत्काल बाद नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी दिलबाग सिंह एवं थाना बोधघाट के स्टाफ की टीम गठन कर आरोपियों की पतासाजी एवं धरपकड़ हेतु क्षेत्र में टीम रवाना किया गया प्रकरण के आरोपियों (01) संतोष यादव उर्फ संतु पिता स्वर्गीय शिवलाल यादव उम्र 38 वर्ष निवासी गंगानगर वार्ड 23 शीतला होटल के पीछे पंप हाउस के पास यादव निवास जगदलपुर (02) गोलू उर्फ प्रकाश यादव पिता श्री विजय लाल यादव उम्र 35 वर्ष निवासी गंगानगर वार्ड क्रमांक 23 शीतला होटल के पीछे पंप हाउस के पास यादव निवास जगदलपुर (03) बिट्टू उर्फ रजत दत्ता पिता स्वर्गीय तपन दत्ता उम्र 32 वर्ष निवासी राजेंद्र नगर वार्ड क्रमांक 28 ललन किराना स्टोर के पास जगदलपुर को पकड़ा गया तथा घटना के प्रयुक्त चाकू जो की आहट के शरीर में फंसा हुआ था उसे तत्काल अस्पताल से आरोपियों के बताए अनुसार जप्त किया गया हैं प्रकरण में अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया








Post a Comment

0 Comments