सुकमा वन परिक्षेत्र में सागौन की तस्करी
0/वन विभाग अमले ने की 20 लाख के बेशकीमती इमारती लकड़ी के धरपकड़ की कार्रवाई
0/ फुल बगड़ी बीट के नीलावरम और मूरतोडा के कानकीपारा बीट से दो दिवसीय कार्रवाई
0/ 15 घन मीटर अवैध सागौन गोला और चिरान जप्त कीमत 20 लाख, मुखबिर की खबर पर छापेमारी की कार्रवाई
सुकमा वन मंडल जहां जंगल जलने के मामले में बीजापुर के बाद दूसरे स्थान पर है वही सागौन तस्करी ,अवैध कटाई और बेशकीमती लकड़ियों के जंगल कटने के नाम पर भी सुर्खियों में है बीते लंबे समय से सुकमा वन मंडल के वन परीक्षेत्र सुकमा क्षेत्र के बिटों से जंगल कटाई और सागौन तस्करी के मामले शिकायतें मिल रही थी जिस पर सुकमा परीक्षेत्र विभागीय अमले ने मुखबिरी की सूचना पर छापेमारी कार्रवाई की और 2000000 का सागौन गोला और सागौन चिरान बरामद किया जोकि 15 घन मीटर है
2 दिन दो बिटों में हुई कार्रवाई
सुकमा वन मंडल के वन परीक्षेत्र अधिकारी गुलशन साहू ने जानकारी देते हुए बस्तर के आंचल में को बताया कि लंबे समय से सुकमा परी क्षेत्र से जंगल कटाई की शिकायत मिल रही थी मुखबिर की सूचना पर फुल बगड़ी बीट के नीलावरम और मूरतोडा केकानकीपारा बीट से 9- 10 मार्च दो दिवसीय कार्रवाई की गई मौके पर 15 घन मीटर गोला और चिरान बरामद किया गया धरपकड़ की कार्रवाई के बाद पी ओ आर दर्ज किया गया है अवैध रूप से संग्रहित किए गए बेशकीमती लकड़ी के धरपकड़ की कार्रवाई में फुल बगड़ी नीला वरम और मूरतोडा केकानकीपारा बीट संयुक्त वन प्रबंधन समिति वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है
साहू ने आगे कहा कि जंगलों की सुरक्षा अवैध कटाई पर लगाम लगाने विभागीय अमला और वन प्रबंधन समिति सक्रिय है मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर मोहम्मद शाहिद और सुकमा वन मंडल अधिकारी के विशेष मार्गदर्शन पर यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी जंगलों को बचाने विशेष मुहिम छेड़ा गया है।
0 Comments