राजीव शर्मा ने कहा संभावनाओं को साकार करने वाला बजट दिया भूपेश सरकार ने.
भूपेश सरकार का बड़ा ऐलान, युवाओं को मिलेगा 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं 10000 प्रति माह, कोटवारों, पटेल सहित होमगार्डो के लिए भी खुशखबरी
छत्तीसगढ़ अब देश को रास्ता दिखा रहा है. लोगों का नजरिया बदला है, वह हमारे प्रदेश के सपनों को नई हकीकत देने वाला बजट साबित होगा, जो अर्श में नहीं फर्श पर बात करेगा.
ये उस भरोसे का बजट है जिसने छत्तीसगढ़ को नव छत्तीसगढ़ बनाने का संबल दिया. यह वही भरोसा है, जो भूपेश बघेल की कार्यशैली पर और उसकी जनकल्याणकारी सोच पर जताया है..
राज्य सरकार को चार साल पहले छत्तीसगढ़ी महतारी की सेवा का मौक़ा मिला था. जनता कि अपेक्षाओं पर खरा उतरना लक्ष्य था. आज ख़ुशी है कि जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे.
कक्का की सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता से किए वादों को तमाम बाधाओं के बीच पूरा करने पर अडिग रही. ख़रीफ़ 2019 से लेकर अब तक किसानों को सोलह हज़ार करोड़ से अधिक राशि खातों में भेजी जा चुकी है...
कांग्रेस की भूपेश सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाने का काम किया. चार सालों के कामों को राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ी मॉडल के रूप में पहचान मिली है.
छत्तीसगढ़ सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजीव शर्मा ने 2023 के बजट को भरोसे का बजट बताया उन्होंने आगे कहा कि यह बजट हमारे प्रदेश के सपनों को नई हकीकत देने वाला बजट साबित होगा, जो आसमान में नहीं जमीन पर बात करेगा। अब युवाओं को मिलेगा 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं 10000 प्रति माह, कोटवारों,पटेल सहित होमगार्डो के लिए भी बजट खुशी लेकर आया है ।
शर्मा ने कहा कि यह उस भरोसे का बजट है, जिसने छत्तीसगढ़ को नव छत्तीसगढ़ बनाने का संबल दिया. यह वही भरोसा है, जो आपने कांग्रेस सरकार की कार्यशैली व सरकार की जनकल्याणकारी सोच पर जताया है।
शर्मा ने आगे कहा कि संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री के मंशानुरूप सरकार बनते ही बापू के ग्राम स्वराज्य के संकल्प और न्याय की नीति को आकार देना शुरू कर दिया था. इस दौरान बीते वर्षों में आई चुनौतियों से आप सब परिचित हैं. चाहे वह कोरोना जैसी वैश्विक आपदा की चुनौती हो या अन्य चुनौतियां, लेकिन यह गर्व की बात है कि इन सभी चुनौतियों को चीरते हुए हम बाहर निकले हैं.
शर्मा ने कहा कि अचानक से इतना कुछ बदल गया है कि देश के लोग छत्तीसगढ़ आने को उत्सुक हैं.आप देख रहे होंगे कि प्रदेश में लगातार बॉलीवुड कलाकार फ़िल्म और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए आ रहे हैं. पर्यटकों की संख्या में शानदार वृद्धि हुई है
शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता से किए वादों को तमाम बाधाओं के बीच पूरा करने पर कांग्रेस की भूपेश सरकार अडिग रही. खरीफ़ 2019 से लेकर अब तक सोलह हज़ार करोड़ से अधिक राशि किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है।बीते चार सालों में भूपेश सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाने का काम किया. जिनके कामों को राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ी मॉडल के रूप में पहचान मिली है।
शर्मा ने कहा कि चार साल पहले राज्य सरकार को छत्तीसगढ़ी महतारी की सेवा का मौक़ा मिला था. जनता कि अपेक्षाओं पर खरा उतरना कांग्रेस का लक्ष्य था. आज ख़ुशी है कि कांग्रेस की भूपेश सरकार जनता की उम्मीदों पर खरे उतरी हैं जिस पर छत्तीसगढ़ की जनता ने भी भरोसा जताया है।
0 Comments