चोरी हुये मोटर सायकल के मामले में शातिर चोर को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता
शहर के अलग-अलग स्थानो से मोटर सायकल चोरी करने वाला शातिर चोर कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में
आरोपी के निशानदेही पर 07 मोटर सायकल बरामद
अनुमानित कीमत 1,50,000/-आंकी गई
नाम आरोपी-बनश्याम कश्यप उर्फ हरेन्द्र पिता स्व0 मदन कश्यप जाति माहरा उम्र 20 साल निवासी ग्राम करपावंड खासपारा जिला बस्तर (छ0ग0)
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह वीणा के मार्ग दर्शन में लगातार अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जा रही है जिसके तारतम्य में शहर के अलग-अलग क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में आज सफलता मिली है। थाना केातवाली के अलग-अलग क्षेत्रों में मोटर सायकल चोरी होने की सूचना मिली थी जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। जिस तारतम्य में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श विकास कुमार के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीम गठित किया गया।
विवेचनाः-
मामले में गठित टीम द्वारा माल-मुल्जिम की पतासाजी लगातार की जा रही थी। जिस आधार पर संदेही को ग्राम करपावंड में होने की जानकारी मिला। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर आरोपी को पड़कने के लिये टीम रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा संदेही का पहचान कर, उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम बनश्याम कश्यप उर्फ हरेन्द्र निवासी ग्राम करपावंड का रहने वाला बताया जिनसे चोरी के संबंध में विस्तृत पुछताछ करने पर बताया कि आरोपी मोटर सायकल रिपेरिंग दुकान खोला था जिसे वर्ष 2021 के पूर्व बंद कर दिया और वर्ष 2022 में मेडिकल काॅलेज डिमरापाल और महारानी अस्पताल परिसर व वर्ष 2023 में दलपत सागर लाईलैण्ड से अलग-अलग मोटर सायकलो चोरी करना बताया। और चोरी के बाद मोटर सायकलों को अपने घर करपावंड में छुपा कर रखना बताया। जिसे आरोपी के निशानदेही पर 07 मोटर सायकलों को बरामद किया गया। तथा 03 मोटर सायकल को थाना कोतवाली में धारा 41(1-4)/379 भादवि0ं के तहत् जप्त कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पर रवाना किया गया है।
बरामद मोटर सायकल की जानकारीः-
1. फैशन प्रो क्रमांक- CG17KB4869 कीमती-20,000/-रूपये।
2. हीरो स्प्लेण्डर डार्क ब्लैक कलर क्रमांक- CG17KJ0380 कीमती-20,000/-रूपये।
3. हीरो स्प्लेण्डर प्लस ब्लेक कलर क्रमांक-CG21F0633 कीमती-25,000/-रूपये
4. मो0सा0 होण्डा एचपी साईन क्रमांक-CG17KN5623 कीमती-25,000/-रूपये।
5. मो0सा0 हीरो स्प्लेण्डर बिना नंबर का चेचिस नंबर-MBLHA10AMDHA61350 इंजन नंबर- HA10EJ0HA95466 कीमती 20,000/-रूपये।
6. मो0सा0 हीरो स्प्लेण्डर बिना नंबर का चेचिस नंबर- MBLHA10ADA9L16729 इंजन नंबर- HA10EHA9L19425 कीमती 20,000/-रूपये।
7. मो0सा0 एच0एफ0 बिना नंबर का चेचिस नंबर- MBLHA11ALE9G13955 इंजन नंबर- HA11EJ9G18389 कीमती 20,000/-रूपये।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक - एमन साहू
उपनिरीक्षक- होरीलाल नाविक,पीयुष बघेल
सहा0निरी0- कार्तिक सिन्हा
प्रआर0- आनंद कच्छ
आरक्षक - प्रकाश नायक, रवि सरदार, युवराज सिंह ठाकुर।
0 Comments