खेलों को प्रोत्साहित कर रही छत्तीसगढ़ सरकार: रेखचंद जैन
- राजीव युवा मितान क्लब गठन का मकसद खिलाडियों को आगे लाना
- मांझीपारा के क्रिकेटरों को सौंपा कप
- मेला- मड़ई एवं खेलकूद के लिए सौंपा एक- एक लाख का चेक
जगदलपुर। मुख्यमंत्री राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं। राजीव युवा मितान क्लब का गठन इसी आशय से किया गया है। राज्य सरकार परम्परागत खेलों व खिलाडियों को प्रोत्साहित कर रही है। मंगलवार को ब्लॉक के माड़पाल में इंदिरा क्लब के द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले में विजेता तथा उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरित करते श्री जैन ने यह बात कही। माड़पाल सरपंच श्रीमती मंदना नाग को वार्षिक मेला- मड़ई एवं खेलकूद के लिए एक- एक लाख रुपए का चेक सौंपा। फायनल मैच के दोनों पारियों का अवलोकन कर उन्होने खिलाड़ियों का प्रोत्साहन किया। माड़पाल के मांझीपारा के विजयी खिलाडियों को कप प्रदान किया। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बिरेन्द्र साहनी, सरपंच मंदना नाग, राजेश कश्यप आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान आयोजन समिति के राजेश कश्यप, चैन सिंग नाग, कमलोचन बजरंगी, सावन, प्रभु राज, गौरनाथ नाग, सूर्या पाणि, हेमू उपाध्याय, विजय सिंह, कुलदीप भदौरिया, गौरव आयंगर, तुषाल काले आदि मौजूद थे।
0 Comments