बस्तर फाईटर दीक्षांत परेड समारोह

 बस्तर फाईटर दीक्षांत परेड समारोह


दीक्षांत परेड समारोह दिनांक 15 अप्रैल 2023


जिला बीजापुर के 15वीं वाहिनी, छसबल के प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित की गई Passing Out Parade.

 

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज,  सुन्दरराज पी. द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया तथा उत्कृष्ठ प्रशिणार्थियों को दी गई पुरस्कार।


Passing out Parade for first batch of Bastar Fighter Recruits has been conducted on 15th of April 2023 in 15th Batallion Chhattisgarh Armed Force Headquarters in Bijapur District


आज दिनांक 15 अप्रैल 2023 को जिला मुख्यालय बीजापुर के 15वीं वाहिनी छसबल, बीजापुर में जिला कोण्डागांव के बस्तर फाईटर नव आरक्षकों का Passing Out Parade संपन्न की गई। 


बस्तर संभाग में वनांचल एवं अंदरूनी क्षेत्र की विकास एवं सुरक्षा स्थानीय युवक-युवतियों को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा बस्तर संभाग के जिलों में बस्तर फाईटर्स नामक विशेष बल के गठन हेतु (राजपत्रित अधिकारी/अराजपत्रित अधिकारी/प्रधान आरक्षक/आरक्षक सहित) कुल 2,800 नवीन पदों  के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई। उक्त स्वीकृत नवीन पदों के तहत् जिला बस्तर, दन्तेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा एवं कोण्डागांव में बस्तर फाईटर आरक्षक के 300-300 पद कुल 2,100 पदों की स्वीकृति प्रदान किया गया। बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती समस्त प्रक्रिया पूर्ण किया जाकर संबंधित पुलिस अधीक्षक द्वारा 15 अगस्त 2022 को अभ्यर्थियों की प्राप्तांकों के आधार पर अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी किया गया।


उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग अंतर्गत पहली बार तृतीय लिंग के 09 अभ्यर्थी बस्तर फाईटर आरक्षक पद में भर्ती होकर पुलिस विभाग में सेवा देंगे।


बस्तर फाईटर में भर्ती हुये नव आरक्षकों को माह सितम्बर 2022 से प्रदेश के विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्र में बुनियादी प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाकर जवानों को कानून एवं प्रक्रिया की जानकारी, अनुशासन, मानव अधिकारों की रक्षा, युद्ध कौशल, फील्ड क्राफ्ट, हथियारों का संचालन का विशेष प्रशिक्षण दिया गया।


पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज  सुन्दरराज पी. ने जिला बीजापुर में पासिंग आऊट परेड में शामिल होकर जवानों को संबोधित कर बताया कि बस्तर क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने, जनता के मंशानुरूप विकास कार्य को गति प्रदान कराने जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बस्तर फाईटर के जवानों द्वारा निभाई जावेगी। इस दौरान नव आरक्षकों को साहस एवं समर्पण का भाव रखते हुये अपने जिम्मेदारी को पूरा करने हेतु जवानों को समझाईश दी गई। 


पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा आज के दीक्षांत परेड के पश्चात नव आरक्षक से आरक्षक बने सभी बल सदस्यों एवं उनके परिजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी गई। 


इस दीक्षांत परेड समारोह में उप पुलिस महानिरीक्षक, दन्तेवाड़ा रेंज  कमलोचन कश्यप, उप पुलिस महानिरीक्षक, छसबल रेंज जगदलपुर  बी.एस. ध्रुव, पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव  दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक बीजापुर  आंजनेय वार्ष्णेय, सेनानी 15वीं वाहिनी छसबल बीजापुर  भोजराम पटेल, उप महानिरीक्षक, सीआरपीएफ बीजापुर  एस.के. मिश्रा सहित जिला प्रशासन, पुलिस बल के अधिकारी व बल सदस्य, उनके परिजन एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।


उल्लेखनीय है कि दिनांक 16 अप्रैल 2023 को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय लालबाग-जगदलपुर, पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, बोधघाट-जगदलपुर एवं 05वीं वाहिनी छसबल कंगोली-जगदलपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बस्तर फाईटर नव आरक्षकों की संयुक्त दीक्षांत परेड लालबाग परेड ग्राउण्ड, जगदलपुर में आयोजित की जावेगी।


इसी प्रकार दिनांक 17 अप्रैल 2023 को 16वीं वाहिनी छसबल, नारायणपुर, दिनांक 18 अप्रैल 2023 को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, माना-रायपुर, दिनांक 20 अप्रैल 2023 को पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र बोरगांव जिला कोण्डागांव, दिनांक 21 अप्रैल 2023 को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, राजनांदगांव एवं दिनांक 22 अप्रैल 2023 को 9वीं वाहिनी छसबल, दन्तेवाड़ा में बस्तर संभाग के अन्य जिलो के बस्तर फाईटर नव आरक्षकों की दीक्षांत परेड का आयोजन किया जावेगा।

Passing out Parade for first batch of Bastar Fighter Recruits has been conducted on 15th of April 2023 in 15th Batallion Chhattisgarh Armed Force Headquarters in Bijapur District. 


It's worth mentioning that 2100 local youth from interior areas of all seven Districts of Bastar Range were recruited in 2022.


After undergoing basic training in nine different training centers of the state the Bastar Fighters Recruits from Kondagaon District took pledge for protecting the integrity and constitutional values of the nation.


Sundarraj P, Inspector General of Police, Bastar Range inspected the Passing out Parade. While addressing the recruits during Passing out ceremony,  IGP Bastar emphasized that it is matter of pride for youth from the interior areas of Bastar Range to play an active role in peace,  development and security of their own region.

Post a Comment

0 Comments