अवैध गाँजा की बिक्री करने ग्राहक के इंतजार करते पकड़ा गया युवक

अवैध गाँजा की बिक्री करने ग्राहक के इंतजार करते पकड़ा गया युवक 

नयामुण्डा बलीराम कश्यप वार्ड मंगल भवन के पास जगदलपुर में की गई कार्यवाही 

आरोपी युवक प्रवीर वार्ड क्रमांक 01 पनारापारा जगदलपुर का स्थानीय निवासी

चकमा देने के लिये आरोपी युवक द्वारा दूधधारा पशु आहार के नीले रंग की प्लास्टिक बोरी का किया गया इस्तेमाल।

आरोपी युवक के विरूद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत की गई कार्यवाही 

जप्त गाँजा कुल 4.300 किलोग्राम जिसकी अनुमानित कीमत-43,000/-रूपये होना पाया गया।

नाम आरोपी- शिव कुमार कश्यप पिता तिनतीयो कश्यप, जाति-माहरा, उम्र 23 वर्ष, प्रवीण वार्ड क्रमांक   01 पनारापारा जगदलपुर जिला बस्तर छ0ग0  


            उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। ज्ञात हो कि थाना बोधघाट को दिनांक 21.04.2023 के शाम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ था कि नयामुण्डा बलीराम कश्यप वार्ड में मंगल भवन के पास एक युवक जो पीले रंग का शर्ट तथा काले रंग का पैंट पहना है जो दूधधारा पशु आहार वाली नीले रंग की प्लास्टिक बोरी में गाँजा रखा है तथा बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजा़र कर रह है सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु नयामुण्डा बलीराम कश्यप वार्ड जगदलपुर मंगल भवन की ओर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर बताये हुये हुलिया के युवक की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ पर उसने अपना नाम शिव कुमार कश्यप पिता तिनतीयो कश्यप, जाति-माहरा, उम्र 23 वर्ष, प्रवीण वार्ड क्रमांक 01 पनारापारा जगदलपुर जिला बस्तर छ0ग0 का निवासी होना बताया जिसके कब्जे के दूधधारा पशु आहार लिखा हुआ नीले रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर खुला आधा भरा हुआ मादक पदार्थ गांजा पाये जाने पर मौके पर इलेक्ट्राॅनिक तराजू से तौल किये जाने पर आरोपी के कब्जे से मिला गांजा का वजन 4.300 किलोग्राम जिसका अनुमानित कीमत 43,000/-रूपयेे मिला जिसे मौके पर कार्यवाही करते हुए मामले में आरोपी शिव कुमार कश्यप का कृत्य एन0डी0पी0एस0 एक्ट की परिधि में आने से उक्त आरोपी युवक के विरूद्ध धारा 20 (ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत थाना बोधघाट में अपराध क्रमांक 95/2023 पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। मामले के आरोपी युवक शिव कुमार कश्यप को गिरफ्ततार कर न्यायिक रिमांण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। 

जप्त संपत्ति:-

4.300 किलोग्राम गाँजा

जप्त गाँजा की अनुमानित कीमत करीब 43,000/-रूपये

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी/कर्मचारी

निरीक्षक - दिलबाग सिंह,

उप निरी0-प्रमोद ठाकुर

सहायक उप निरीक्षक- विष्णु प्रसाद देवांगन 

प्र0आर0 - राजेश सिंह, पवन श्रीवास्तव

आर0 -   भूपेन्द्र नेताम, अजीत सरकार, झलकुराम कड़ती

Post a Comment

0 Comments