एक मई को विश्व मजदूर दिवस के कार्यक्रमों में होंगे शामिल

मेहनतकशों के सम्मान में बोरे- बाशी खाने रेखचंद ने की अपील



एक मई को विश्व मजदूर दिवस के कार्यक्रमों में होंगे शामिल

संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने समस्त जनों से मेहनतकशों के सम्मान  में बोरे- बाशी खाने की अपील की है। वे सोमवार को श्रमिक दिवस पर शहर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।


 जैन ने कहा है कि बोरे- बाशी न केवल स्वास्थ्य के लिहाज से अनुकूल है बल्कि इससे हमारी छत्तीसगढ की सदियों पुरानी संस्कृति भी संरक्षित होती है।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2022 में राज्य में एक मई मजदूर दिवस को बोरे- बाशी दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था। हमारा राज्य किसान, कामगार, घरेलू व खेतिहर श्रमिकों जैसे मेहनतकशों के कारण पहचाना जाता है। इन सभी वर्गों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का यह दिवस एक माध्यम है इसलिए समस्त बस्तरवासियों से बोरे- बाशी दिवस मनाने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments