यादव समाज का इतिहास भी वैभवशाली एवं गौरवशाली रहा है-: राजमन बेंजाम।

 यादव समाज का इतिहास भी वैभवशाली एवं गौरवशाली रहा है-: राजमन बेंजाम।


आज चित्रकोट विधानसभा के ग्राम पंचायत मिचनार में यादव समाज की संभाग स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के चित्रकोट  विधायक राजमन बेंजाम शामिल हुए। समाज के पदाधिकारियों के द्वारा विधायक बेंजाम का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।


विधायक राजमन बेंजाम ने यादव समाज के लोगों को सम्मेलन की बधाई देते हुए कहा कि यादव समाज भी हमारे प्रदेश के मूल निवासी समाजों में से एक है। इस समाज का इतिहास भी बहुत ही वैभवशाली व गौरवशाली रहा है।



यादव समाज मेहनतकश समाज है। प्रदेश में बघेल सरकार ने यादव समाज के विकास के लिए गौ संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। प्रत्येक गांवों में गोठान निर्माण के साथ गौधन, गौ उत्पादों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के द्वार खोले हैं। छत्तीसगढ़ एक मात्र राज्य है,जो 2 रुपए किलो की दर से गोबर खरीदी कर रही है। इससे गौ पालन करने वाले हमारे यादव समाज को लाभ हो रहा है। गांवों में स्थापित गौठानों और गोधन न्याय योजना से पशुपालन और डेयरी उद्योग को बढ़ावा मिला है।


इस दौरान विधायक राजमन बेंजाम,संभागीय प्रांत अध्यक्ष श्रीमती सरिता यादव,यादव समाज जिला अध्यक्ष बस्तर बलराम यादव,दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष बुलुराम यादव सुकमन यादव लोहंडीगुड़ा अध्यक्ष,लखुराम यादव नारायणपुर,लखु राम कश्यप,श्री तुलुराम कश्यप जनपद सदस्य एवं समस्त समाज प्रमुख सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments