स्थानीय गांधी मैदान में "कका कप" क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया

काका कप 2023 के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए प्रभारी मंत्री  कवासी लखमा


 बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के राजेन्द्र नगर वार्ड क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में स्थानीय गांधी मैदान में "कका कप" क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

 राज्य स्तरीय रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता कका कप 2023  के समापन कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा जी शामिल हुए।


मंत्री के द्वारा फाइनल के दोनो टीमों के बीच पहुँच उनका परिचय लेते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन  किया। साथ ही दोनो टीमों को विजय होने की शुभकामनाएं दी। 

मंत्री  कवासी लखमा  के द्वारा दोनो के मध्य टॉस कर मैच की शुरुआत की गयी।


 रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का कप में विजेता टीम को  ₹151000,  उपविजेता टीम को ₹75000 व तीसरा स्थान पाने वाले टीम को ₹21000 राशि दी जाएगी। इसके अलावा मैन ऑफ दी मैच, मैन ऑफ दी सीरीज, बेस्ट बॉलर,  बेस्ट मैन, बेस्ट फील्डर और विशेष तौर से बेस्ट दर्शक के लिए भी नगद पुरस्कार का प्रावधान रखा गया है।

Post a Comment

0 Comments