आमचो बस्तर-आमचो पुलिस के मूल-मंत्र के साथ ग्राम संपर्क अभियान के अंर्तगत जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित
ग्राम कुदाल गांव. में जनदर्शन कार्यक्रम हुआ
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया
पुलिस उप महानिरक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा एक तरफ़ अपारधिक और असमाजिक गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है वहीं दूसरी तरफ आम जनता के मध्य पहुंचकर, पुलिस विभाग से संबंधित समस्या का समाधान कर पुलिस और आम जनता के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित कर कम्युनिटी/सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है |
इसी क्रम में पुलिस उप महानिरक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल के मार्गदर्शन में और नगर पुलिस अधीक्षक जगदलपुर श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली श्री अमित शुक्ला के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा *आमचो बस्तर-आमचो पुलिस* के मूल-मंत्र के साथ ग्राम संपर्क अभियान के अंर्तगत ग्राम कुदालगांव में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया |
जनदर्शन का कार्यक्रम ग्राम कुदालगांव में रखा गया था | इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को साइबर संबंधित अपराध और उनसे बचाव के उपाय, महिला/बालिका संबंधित अपराध, गुड-टच बैड-टच, अभिव्यक्ति ऐप, डायल 112, नशिले पदार्थ के दुष्प्रभाव तथा यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई | ग्रामीणों को सीसीटीवी कैमरे की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया | ग्रामीणों को उनके ग्राम के बीट प्रभारी व कर्मचारी से अवगत कराकर उनके मोबाइल नंबर तथा पुलिस कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर-9479194099 दिया गया, जिनपर ग्रामवासी किसी भी प्रकार की स्थिति में संपर्क कर सकते हैं | ग्रामीणों से ग्राम के संबंध में चर्चा कर वर्तमान में चल रहे सामाजिक-धार्मिक परिस्थितियो से ग्रामवासियों को अवगत करा कर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग हेतु अपिल किया गया | साथ-ही-साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों की समस्या व शिकायत के बारे में जानकरी ली गई और संबंधित थाना प्रभारी को उचित वैधनिक कारवाई करने को निर्देश दिया गया | थाना प्रभारी तथा उपस्थित स्टाफ द्वारा ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या, अपराध या संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकरी होने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने बताया गया |कार्यक्रम के अंत मे गांव के प्रतिभावन छात्र छात्राए कु़़ निलिमा ठाकुर, कु़़ बबली नाग कक्षा 5वी ,कु़़ पायल ठाकुर , कु़़ खेलेश्वरी कश्यप कक्षा 8वी कु़़ हिमांशी ठाकुर, कु़़ जानवी ठाकुर, युवराज कश्यप कक्षा 10वी तथा कु़़ तनुश्री ठाकुर कक्षा 12वी को स्मृति चिंन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जन दर्शन कार्यक्रम का लक्ष्य ग्रामीण और पुलिस के मध्य दुरी को कम करना, ग्रामीणों के मन में पुलिस के प्रति झिझक को दूर करते हुए साकारात्मक छवि बनाना तथा शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतू जनता का सहयोग प्राप्त करना है |
ग्राम कुदालगांव के जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच धरमसिंह गोयल, कमलराम बघेल ग्रामसभा अध्यक्ष, पंचगण, पटेल, कोटवार,पुजारी सहित लगभग 400 की संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, यातायात प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक संतोष जैन, थाना कोतवाली से थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला, महिला सेल प्रभारी निरीक्षक राजकुमारी पांडे,उपनिरीक्षक संजय वट्टी, सउनि दिनेश उसेंडी,विनायक सिंह ठाकुर सहित थाने के कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments