थाना बोधघाट पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर को 18.00 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1,80,000/- रूपये के साथ पकड़ा
आरोपी युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो ओडिसा से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश
निकलने के फिराक में था
उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। थाना बोधघाट पुलिस को दिनांक 12/05/2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि रिखा होटल के पास एक सांवले रंग का व्यक्ति एक स्लेटी रंग के बैग के अंदर भुरे रंग के टेप से लिपटा हुआ दो पैकेट एवं सफेद रंग के प्लास्टिक झोला के अंदर एक पैकेट भुरे रंग के टेप से लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा है एवं अधिक मुल्य में विक्रय हेतु रायपुर की ओर जाने वाली बस का इंतजार कर रहा है सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्ष श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रिखा होटल की ओर रवाना किया गया था उक्त टीम के द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर बताये हुये हुलिया के युवक की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ पर अपना नाम धीरज मौर्य पिता कृष्णकांत मौर्य उम्र 30 वर्ष ग्राम कटवारूपुर जैतपुर पोस्ट हनुमानगंज तहसील फुलपुर थाना सराय इनायत जिला प्रयागराज (उ.प्र.) का निवासी होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे के बैग एवं झोला से तीन सिल्लीनुमा पैकेट क्रमश: 09 किलोग्राम, 03 किलोग्राम एवं 06 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गाजा जुमला 18 किलोग्राम जुमला कीमती 1,80,000/- रूपये, 02 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 10,000/- एवं नगद राशि 1000/- रूपये कुल जुमला रकम 1.91,000/- को गवाहों के समक्ष जप्त कर मौके पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। मुख्य भूमिका निरीक्षक दिलबाग सिंह, थाना प्रभारी बोधघाट
सउनि प्रभाष खलखो, सउनि सतीश यादव, प्र.आर. 1236 नंदकिशोर साहू, प्र. आर 427 पवन श्रीवास्तव, प्र.आर. 662 लवण पानीग्राही. आर 195 झलकू राम कडती. आर. 1231 यशवंत सिदार,
0 Comments