पिता ने घर के कामकाज के लिये पुत्र को डाटा तो पुत्र ने किया टंगिया के पीछे भाग से वार कर पिता की हत्या

पिता ने घर के कामकाज के लिये पुत्र को डाटा तो पुत्र ने किया टंगिया के पीछे भाग से वार कर पिता की हत्या 


आरोपी:- मंगला सोडी पिता स्व० झित सोडी उम्र 29 वर्ष साठ कोटवारपारा ग्राम कोलेंग थाना दरभा जिला बस्तर


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दि० 14.06.2023 की रात्रि करीब 08.00 बजे ग्राम कोलंग कोटवारपारा निवासी झितसराम सोढ़ी पिता स्व० फगनूराम सोढ़ी का अपने बेटे मंगला सोढ़ी के बीच झगडा विवाद हुआ था. झितरु ने अपने पटे मंगला से कहा कि बरसात आने वाली है। तुम अभी तक खापरे व पवार को ठीक नहीं किए हो अपने पिताजी द्वारा हमेशा छोटी छोटी बातों को लेकर ताना मारते हो कहकर गुस्से में आकर मंगला सोढ़ी ने वहीं घर की परछी में रखा गया को उठाया और आँगन में लेटे हुए पिताजी के ऊपर टेंगिया के पिछले भाग से पाँच बार वार किया जिससे उसके चेहरे, सीने, पेट व हाथ में घोट आई और शितल की घटनास्थल में ही मृत्यु हो गई प्रार्थिया गंगी सोढी की रिपोर्ट पर अपराध क0 34/2023 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी मंगला सोढ़ी को घेराबंदी कर पकड़े आरोपी द्वारा अपराध कबूल करने से दि० 15.06.2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।


महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी :-


1. थाना प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा 

2. सउनि बिरेन्द्र सिंह ठाकुर

3. प्र0आर0 842 अनिल कन्नौजे 

4. प्र0आर0 1218 रूमेन्द्र सोम


Post a Comment

0 Comments