एस०बी०आई० एटीएम में गैस कटर से काट कर चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी गिरफ्तार

थाना करपावंड में कोलावल स्थित एस०बी०आई० एटीएम में गैस कटर से काट कर चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी गिरफ्तार


नाम आरोपी :-


1. लखमू, भतरा पिता रामचंद्र भतरा उम्र 19 वर्ष जाति भतरा साकिन खोडियागुडा


उपरपारा थाना दावुगांव जिला नवरंगपुर (उडिसा) 3. गंभीराम भतरा उर्फ साठी पिता सगराम भतरा उम्र 30 वर्ष साकिन खोडियागुडा तलपारा थाना दाबुगाव जिला नवरंगपुर उडिसा


3. दमनू भतरा पिता दामूराम भतरा उम्र 27 वर्ष जाति भतरा साकिन करलबेड़ा


पुजारीपारा थाना दाबुगांव जिला नवरंगपुर उडिसा 4. एक विधि से संघर्षरत बालक


दिनांक घटना


:- 29.05.2023 के रात्रि 00:53 बजे करीबन दिनांक 31.05.23 को प्रार्थी शिवप्रसाद साहू पिता गोकूलराम साहू उम्र 22 वर्ष जाति तेली निवासी अस्पताल वार्ड कोण्डागांव थाना जिला कोण्डागांव छ०ग० द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 29.05.2023 को रात्रि 00:53 बजे ग्राम कोलावल में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गैस कटर से एटीएम मशीन को काट कर एटीएम मशीन में रखा बैंक की रूपये को चोरी करने के प्रयास के संबंध में लिखित आवेदन पर थाना करपावंड में अपराध क्रमांक 29 / 2023 धारा 380, 457, 511, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अज्ञात आरोपी की पता साजी किया जा रहा था।

 पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन, अति० पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी  घनश्याम कामड़े के कुशल मार्गदर्शन में मामले के अज्ञात आरोपी के घर पकड पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतू उप निरीक्षक  रनेश सेठिया थाना प्रभारी करपादंड के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था। घटना स्थल कोलावल पहुंचने के लिए संभावित सभी मार्गो पर उपलब्ध लगभग 20 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये संदिग्ध स्थानों व गांवो में मुखबिर तैनात किये गये सायबर सेल से तकनिकी साक्ष्य लिये गये। थाना भानपुरी से सउनि दिलीप ठाकुर आर अंजय बंजारे, थाना बकावंड़ से उप निरीक्षक टूमन लाल डडसेना, आर० बलीराम भारती, आर0 जगत कश्यप, सैनिक फाल्गुनी, थाना बस्तर से प्र आर० नारायण नरेन्द्र कुमार, आर अमरसिंह और सायबर सेल जगदलपुर से प्रआर लोमश दिवान प्रआर मौसम गुप्ता, आर० गौतमचंद सिन्हा सभी के द्वारा लगातार मेहनत करते हुये आरोपियो के संबंध में सुराग पता लगाया गया। विश्वसनीय सुराग मिलने के बाद रक्षित केन्द्र जगदलपुर से उनि प्रेमकुमार झा के नेतृत्व में टीम कटक उडिसा रवाना किया गया। आरोपियों को उडिसा प्रान्त से घर-पकड़ कर हिरासत में थाना करपादंड़ लाकर पुछताछ करने पर आरोपीगण मिलकर ग्राम कोलावल में लगा एसबीआई एटीएम मशीन को गैस कटर से काट कर चोरी करने का प्रयास करना पाये जाने से आरोपियो को आज दिनांक 21.06.2023 को विधिवत् गिरफतार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया।


इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना करपावंड के थाना प्रभारी उप निरीक्षक रनेश सेठिया, सउनि किशोर जोशी सउनि टिंगालीराम कश्यप प्रआर 1280 सलेन्द्र रात्रे, प्रआर 996 विनोद नेताम, आर 1251 दिनेश पैकरा, स०आर० 5291 बोहित नाईक एवं थाना प्रभारी नवगांव जिला जगतसिंगपुर (उडिसा) की विशेष भूमिका रही।


Post a Comment

0 Comments