विधायक जैन ने तीन पंचायतों को दिया टैंकर

 विधायक जैन ने तीन पंचायतों को दिया टैंकर

- कोलेंग, कांदानार व मुंडागढ़ पंचायत को प्रदान किए गए टैंकर 

- कांग्रेस का गमछा ग्रामीणों को पहनाया गया

जगदलपुर। बुधवार को संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोलेंग में बूथ कमेटियों की बैठक ली। तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम में तीन पंचायतों को टैंकर प्रदान किए गए। विधायक ने टैंकर प्रदान करते लोगों से जल संग्रहण व बचाने की अपील की। दोपहर बाद आयोजित कार्यक्रम में विधायक जैन ने कोलेंग, कान्दानार व मुंडागढ़ के पंचायत प्रतिनिधियों को लोगों की मौजूदगी में टैंकर सौंपा। 

ग्रामीणों में दिखा उत्साह

गांव के लिए टैंकर पाकर लोगों में काफी उत्साह दिखा। उत्साहित ग्रामीणों ने कहा कि कांग्रेस सरकार व विधायक रेखचंद जैन ने सच्चे अर्थों में सुध ली। ग्रामीणों का कहना था कि छत्तीसगढ़ में 15 साल भाजपा का शासन था लेकिन उनके इलाके को यह सुविधा नहीं मिली। विधायक रेखचंद जैन ने ग्रामीणों को कांग्रेस का गमछा पहनाया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान राजीव युवा मितान क्लब, गोठान पदाधिकारियों समेत शहर कांग्रेस महामंत्री हेमू उपाध्याय, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष व जनपद सदस्य नीलू राम बघेल, जनपद सदस्य धनसिंग बघेल, संतोष सिंह, अवधेश झा, जोन अध्यक्ष मानूराम नाग, कोलेंग सरपंच सोनादेई नाग, , सोनारू मरकाम तथा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।



Post a Comment

0 Comments