अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बस्तर संभाग मुख्यालय, जगदलपुर आमागुड़ा में स्थित ‘अमर वाटिका’ में योग शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम

 दिनांक 21 जून 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बस्तर संभाग मुख्यालय, जगदलपुर आमागुड़ा में स्थित ‘अमर वाटिका’ में योग शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया।


पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज  सुन्दरराज पी., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला बस्तर  जितेन्द्र सिंह मीणा एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तथा बल के सदस्य इस योग शिविर में भाग लिया गया।


बस्तर संभाग के समस्त जिलों के रक्षित केन्द्रों, थानों, चौकी एवं पुलिस कैम्पों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 


 पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज  सुन्दरराज पी. द्वारा जगदलपुर स्थित ‘अमर वाटिक’ में उपस्थित बल के सदस्यों को संबोधित करते हुये योग की आवश्यकता एवं इसकेे शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक प्रबलताओं के संबंध में अवगत कराते हुये योग को दिनचर्या में सम्मिलित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। 


उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग मुख्यालय, जगदलपुर आमागुड़ा चौक स्थित ‘अमर वाटिका’ का दिनांक 26 जनवरी 2023 को उद्घाटन के पश्चात् उक्त परिसर को सामाजित हित में विभिन्न प्रकार के जागरूकता संबंधित कार्यक्रमों एवं शिविर संचालन के लिये विकसित किया जा रहा है। पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्षेत्र वासियों से यह भी अपील की गई कि अमर वाटिका परिसर में प्रतिदिन प्रातः सैर करने, योग एवं व्यायाम इत्यादि के लिये उपयोग किया जा कर स्वास्थ्य लाभ लिया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments